बॉलिवुड ऐक्टर की मौत के बाद और उनका परिवार काफी सवालों के घेरे में सामने आया। हालांकि सुशांत की मौत में रिया या उनके परिवार का कोई हाथ सामने नहीं आया है, लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () की जांच में यह बात जरूर सामने आई थी कि रिया और शौविक ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदे थे। इसके बाद रिया और शौविक काफी दिन जेल में भी रहे थे। अब दोनों ही जमानत पर बाहर हैं। हाल में रिया और शौविक दोनों को मुंबई में भटकते देखा गया है और माना जा रहा है कि वह रहने के लिए नया फ्लैट देख रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया का परिवार मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने के लिए घर ढूंढ रहा है। जेल से बाहर आने के बाद यह पहला मौका है जबकि रिया और सुशांत एक साथ दिखाई दिए हैं। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को भी मुंबई में घर ढूंढते देखा गया था। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को 7 अक्टूबर 2020 को जमानत पर रिहा किया गया था जबकि को 2 दिसंबर 2020 को जमानत पर रिहा किया गया था। गौरतलब है कि हाल में रिया और शौविक के वकील सतीश मानेशिंदे ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि को इतने दिनों की जांच के बाद अब कम से कम अपनी जांच प्रगति के बारे में जनता को बताना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि रिया और शौविक को झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के पास सुसांत सिंह राजपूत का केस काफी समय से है लेकिन वह अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है और न ही एजेंसी ने कोर्ट में कोई चार्जशीट दाखिल की है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hECBBv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment