Monday, January 4, 2021

किसान आंदोलन पर बोले धर्मेंद्र- मेरे भाइयों को इंसाफ मिल जाए

केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। बॉलिवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज किसानों के इस आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं। पहले ही इस आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। अब एक बार फिर धर्मेंद्र ने किसानों के आंदोलन का सपोर्ट करते हुए और एकजुटता दिखाते हुए अपनी बात रखी है। धर्मेंद्र ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि किसानों को जल्द ही न्याय मिलेगा। की एक तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, 'आज, मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए। जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रूह को सकून मिल जाएगा।' बता दें कि इससे पहले भी धर्मेंद्र ने केंद्र सरकार से गुजारिश की थी वह किसानों की समस्या और उनके आंदोलन का समाधान निकाले। धर्मेंद्र ने लिखा था, 'मैं मेरे किसान भाइयों की परेशानी देखकर बेहद दर्द में हूं। सरकार को जल्द ही कुछ करना चाहिए।' बता दें कि धर्मेंद्र से पहले सोनू सूद, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, गुल पनाग, वीर दास, दिलजीत दोसांझ और मीका सिंह जैसे बहुत से कलाकार किसानों के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। कई राज्यों के किसान पिछले महीने से राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2X4oU5w
via IFTTT

No comments:

Post a Comment