बॉलिवुड में साल 2021 में कई देशभक्ति की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें से कई फिल्में पिछले साल ही रिलीज होनी थीं लेकिन कोरोना वायरस के चलते इनकी रिलीज टाल दी गई थी। देखें, इस साल देशभक्ति की कौन-कौन सी फिल्में होने वाली हैं रिलीज।
बॉलिवुड में हर साल देशभक्ति की कई सारी फिल्में बनाई और रिलीज की जाती हैं। पिछला साल कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया जिसके कारण बहुत कम फिल्में ही रिलीज हो पाईं। लेकिन इस साल कई देशभक्ति की फिल्में बन रही हैं जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन फिल्मों में भारतीय सेना का शौर्य और क्रांतिकारियों का जज्बा देखने को मिलेगा। देखें, कौन-कौन सी देशभक्ति की फिल्में जल्द देखने को मिलेंगी।
सत्यमेव जयते 2
जॉन अब्राहम के लीड रोल वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' साल 2021 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। यह 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। इस बार फिल्म में जॉन अब्राहम के ऑपोजिट दिव्या खोसला कुमार दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरू हो चुकी है और इसका डायरेक्शन मिलाप झावेरी कर रहे हैं।
सरदार उधम सिंह
शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही इस बायॉपिक में विकी कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के ऊपर बनी है जिन्होंने ब्रिटेन में जाकर लंदन में माइकल ओडायर की हत्या कर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अभी इसका पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है। अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
शेरशाह
यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के ऊपर बनी है और उनका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाने जा रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी और जावेद जाफरी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पिछले साल कोरोना वायरस के चलते इसे रिलीज नहीं किया गया था। माना जा रहा है कि 2021 में इसे रिलीज कर दिया जाएगा।
तेजस
कंगना रनौत के लीड रोल वाली फिल्म 'तेजस' में वह पहली बार भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का डायरेक्शन सरवेश मेवारा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में फाइटर पायलट की भूमिका के लिए कंगना ने कई महीने तक तैयारी की है। इस फिल्म के 2021 में ही रिलीज होने की उम्मीद है, हालांकि अभी तक कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39izA7F
via IFTTT
No comments:
Post a Comment