Sunday, January 3, 2021

अक्षय से लेकर आलिया तक 2021 में बेहद बिजी रहने वाले हैं ये बॉलिवुड सितारे

साल 2020 कोरोना वायरस के कारण बॉलिवुड के लिए सबसे खराब साल रहा। अब यह साल खत्म हो चुका है और फिल्मों की शूटिंग भी दोबारा शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि साल 2021 में बहुत सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो 2020 में नहीं हो सकी थीं। इसके साथ ही बहुत सारे बड़े प्रोजेक्ट्स की शूटिंग भी इसी साल शुरू होने वाली है। इस लिहाज से देखें तो कुछ बॉलिवुड सितारे इस साल काफी बिजी रहने वाले हैं। जानें, इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स हैं शामिल।

बॉलिवुड में इस साल बहुत सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पिछले साल जिन फिल्मों की शूटिंग नहीं हो सकी थी वह भी इस साल होनी है। ऐसे में कुछ बॉलिवुड के सितारे 2021 में काफी बिजी रहने वाले हैं।


अक्षय से लेकर आलिया तक 2021 में बेहद बिजी रहने वाले हैं ये बॉलिवुड सितारे

साल 2020 कोरोना वायरस के कारण बॉलिवुड के लिए सबसे खराब साल रहा। अब यह साल खत्म हो चुका है और फिल्मों की शूटिंग भी दोबारा शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि साल 2021 में बहुत सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो 2020 में नहीं हो सकी थीं। इसके साथ ही बहुत सारे बड़े प्रोजेक्ट्स की शूटिंग भी इसी साल शुरू होने वाली है। इस लिहाज से देखें तो कुछ बॉलिवुड सितारे इस साल काफी बिजी रहने वाले हैं। जानें, इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स हैं शामिल।



अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलिवुड के सबसे बिजी सितारों में सबसे ऊपर अक्षय कुमार का नाम आता है। हर साल अक्षय की 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन 2020 में उनकी एक ही फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हुई जिसे कुछ खास ज्यादा पसंद नहीं किया गया। 2021 में अक्षय की कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। सबसे पहले तो अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' का ही इंतजार किया जा रहा है जो पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी। इसके अलावा अक्षय पिछले साल ही अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। हाल में अक्षय ने सारा अली खान और धनुष के मुख्य भूमिकाओं वाली 'अतरंगी रे' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इसके अलावा अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग जैसलमेर में शुरू होने वाली है। साथ ही अक्षय की 'पृथ्वीराज' की शूटिंग भी इसी साल शुरू होगी जिसमें उनके ऑपोजिट पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।



सलमान खान
सलमान खान

बॉलिवुड स्टार सलमान खान भी इस साल काफी बिजी रहने वाले हैं। इस साल उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज होने वाली है जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है। इसके बाद वह अभी 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। इसके बाद सलमान खान अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग भी शुरू करेंगे।



रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

पिछले काफी समय से रणबीर कपूर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अब उनकी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होगी जिसकी शूटिंग काफी समय से चल रही है। इसके अलावा रणबीर कपूर 'शमशेरा' की शूटिंग भी कर रहे हैं जो इसी साल रिलीज होनी है। हाल में रणबीर की एक और फिल्म 'ऐनिमल' की घोषणा हुई है जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और परिणीति चोपड़ा होंगे। फिल्म का डायरेक्शन 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वंगा करेंगे।



आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की 3 फिल्में 2021 में रिलीज हो सकती हैं। सबसे पहले तो उनकी 'ब्रह्मास्त्र' का ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही 'RRR' रिलीज होगी। अभी आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रही हैं।



अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हर साल काफी बिजी रहते हैं। हालांकि 2020 में उनकी एक ही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हुई थी। इस साल रणबीर-आलिया के साथ उनकी 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होगी। इसके अलावा वह रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में भी काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल में अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'मेडे' भी साइन की है।



अजय देवगन
अजय देवगन

बॉलिवुड के बेहतरीन ऐक्टर माने जाने वाले अजय देवगन भी इस साल काफी बिजी रहने वाले हैं। उनकी फिल्म 'मैदान' इस साल रिलीज होनी है जिसमें वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में वह भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में दिखेंगे। इन दोनों फिल्मों के अलावा अजय देवगन एसएस राजामौली की 'RRR' में एक किरदार में दिखेंगे। इस साल अजय देवगन डायरेक्श में भी उतरने वाले हैं। वह अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह के साथ फिल्म 'मेडे' बना रहे हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2X7xIYh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment