Wednesday, January 13, 2021

अली अब्बास जफर बोले- पहले ही तैयार है 'तांडव 2' की स्क्रिप्ट

पिछले दिनों और डिंपल कपाड़िया की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज '' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज को 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ने बनाया है। यह अली अब्बास जफर की पहली वेब सीरीज है लेकिन वह इसका सेकंड पार्ट भी बनाना चाहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'तांडव' के पहले सीजन के रिलीज होने से पहले ही अली अब्बास जफर ने इसके दूसरे सीजन की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में राइटर्स को लिखने के लिए खूब वक्त मिला जो नॉर्मल दिनों में कम मिल पाता है। इस लॉकडाउन में अली अपने देहरादून वाले घर में 5 महीने रहे थे और लगातार लिखते रहे। अली अब्बास जफर ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही सेकंड सीजन की शूटिंग शुरू कर देंगे। 'तांडव' की कहानी राजनीति के दांवपेंच से भरी हुई है। सीरीज में सैफ और डिंपल के अलावा सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा और गौहर खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह वेब सीरीज 15 जनवरी 2021 को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bC1tsO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment