Friday, January 1, 2021

सनी लियोनी बोलीं- कभी नहीं सोचा था कि 10 साल बाद ऐसा होगा

कभी पॉर्न ऐक्ट्रेस रहीं अब की सबसे पॉप्युलर सिलेब्स में से एक हैं। सनी अब अपना ज्यादातर समय मुंबई में ही गुजारती हैं। सनी के 3 बच्चे हैं और इन तीनों बच्चों को संभालने के साथ ही वह अपनी प्रफेशनल कमिटमेंट भी पूरे कर रही हैं। सनी ने पहले यहां एक अनाथ बच्ची निशा को अडॉप्ट किया था। इसके बाद उनके 2 जुड़वां बेटे अशर और नोआ पैदा हुए। नए साल के मौके पर सनी लियोनी ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स के साथ खास बातचीत में कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पास एक साथ 3 बच्चे होंगे। मुझे लगा कि यह धीमे-धीमे होगा। मैंने सोचा था कि पहले मेरे पास एक बच्चा होगा और फिर बाद में दूसरा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि तीनों बच्चे एक साथ होंगे।' सनी लियोनी ने कहा कि काम के साथ बच्चे संभालना थोड़ा कठिन हैं। वह बोलीं, 'हां, यह थोड़ा मुश्किल तो है। इसमें काफी टाइम मैनेजमेंट करना पड़ता है। अब जब मैं अपने काम पर होती हूं तो बच्चों को मिस करती हूं। मैं उन्हें बताती हूं कि कुछ समय के लिए मुझे काम से बाहर जाना है लेकिन मैं उनके साथ डिनर करने के लिए वापस आ जाऊंगी।' सनी लियोनी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के आने के बाद लोगों में अपने परिवार के सदस्यों के दूर होने पर बेचैनी बढ़ गई है। मुझे भी अपने बच्चों के दूर होने से ऐसी बेचैनी होती है जैसी मेरे बच्चों को होती है। लेकिन वे अभी काफी छोटे हैं और आप उनका ध्यान अन्य चीजों पर भटका सकते हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/383M4PS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment