Sara Ali Khan flaunts blue lipstick enjoying the beach with a friend: सारा अली खान अपने किसी फ्रेंड के साथ बीच पर पहुंचीं। समंदर में ब्लू लिपस्टिक में पोज़ देती हुई नजर आईं सारा।
सारा अली खान को बीच बहुत पसंद है और उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें इस बात का सबूत अक्सर देती रहती हैं। सारा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह अपने फ्रेंड के साथ बीच पर इंजॉय करती दिख रही हैं।
सारा का अंदाज़ बिल्कुल अलग दिखा
इस आउटिंग में सारा का अंदाज़ बिल्कुल अलग दिखा। सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'बैक टु ब्लू'।
दोस्त के साथ सारा ने दिए पोज़
इन तस्वीरों में ब्लू का असर दिख भी रहा है। दरअसल सारा ने ब्लू कलर की लिपस्टिक लगा रखी है और इसमें वह काफी जंच भी रही हैं। बीच पर कैमरे के सामने अपने दोस्त के साथ सारा ने दिए पोज।
सारा की ब्लू लिपस्टिक पर आमिर खान की बेटी इरा बोली
सारा की इन तस्वीरों को देखकर आमिर खान की बेटी इरा ने लिखा कि उन्हें उनकी लिपस्टिक बहुत पसंद आई। बता दें कि सारा अब लॉकडाउन के बाद अपनी शूटिंग पर लग गई हैं।
अपने बर्थडे पर गोवा गई थीं सारा
हाल ही में वह अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए गोवा पहुंची थीं और उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान भी थे।
सुशांत के बैंकॉक ट्रिप में सारा का भी आया है नाम
बता दें कि सारा का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के दौरान भी सामने आया है। सुशांत के पूर्व असिस्टेंट साबिर अहमद ने एक टीवी इंटरव्यू में बैंकॉक ट्रिप की चर्चा की थी। रिया चक्रवर्ती ने इस ट्रिप के बारे में कहा था कि सुशांत की इस ट्रिप पर केवल लड़के साथ गए थे। हालांकि साबिर ने रिया की इस बात को गलत बताया और कहां कि इस ट्रिप में सुशांत के साथ उनके दोस्तों के अलावा सारा अली खान भी मौजूद थीं।
'सारा के लिए ऑर्गनाइज की थी ट्रिप'
दरअसल चर्चा है कि इस ट्रिप पर सुशांत ने दोस्तों पर 70 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। अब सामने आ रहा है कि सुशांत ने सारा अली खान के लिए ही यह ट्रिप ऑर्गनाइज की थी।
सुशांत ने चार्टर्ड प्लेन केवल सारा के लिए बुक किया था
इस ट्रिप पर सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी, सिद्धार्थ गुप्ता भी साथ थे। इस ट्रिप के लिए सुशांत ने चार्टर्ड प्लेन केवल सारा अली खान के लिए बुक किया था ताकि यह बात सामने न आए कि सुशांत और सारा एक-दूसरे को पसंद करते हैं।
पहले दिन सुशांत और सारा बीच पर पर गए थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान को एयरपोर्ट पर सुशांत के फ्रेंड सैमुअल हाओकिप ने रिसीव किया था। इस ट्रिप पर सुशांत और सारा एक लग्जरी आइलैंड होटल में रुके थे। ट्रिप पर केवल पहले दिन सुशांत और सारा बीच पर पर गए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QRHM4J
via IFTTT
No comments:
Post a Comment