सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच बीते दिनों मुंबई पुलिस से CBI को रेफर कर दी गई है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच कर रहा है। रीसेंटली की ड्रग चैट चर्चा में है। आरोप है कि रिया ड्रग के इस्तेमाल और डीलिंग में इन्वॉल्व थीं। अब सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील ने इस पर बोला है। रिया के ड्रग्स डीलिंग में इन्वॉल्व होने का शक टाइम्स नाऊ ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट्स हासिल किए। बताया जा रहा है कि के इस्तेमाल और इसकी डीलिंग में इन्वॉल्व थीं। रिया को किसी का मेसेज है, कॉफी, चाय या पानी में 4 बूंद डालो और उसे ये पीने द। 30 से 40 मिनट में असर दिखेगा। FIR में ड्रग्स ओवरडीज की बात अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने कहा है कि उन्होंने FIR में ड्रग्स की ओवरडोज की बात लिखी थी। हालांकि उस वक्त उन्हें लग रहा था कि ये ड्रग डॉक्टर्स ने सुशांत को दी थी। उन्होंने कहा, सुशांत को कुछ ऐसा दिया जा रहा था, जिसका उन्हें पता नहीं था। इस वजह से उनकी असमय मौत हो गई। सर्च इंजन में कूपर सबसे बदनाम हॉस्पिटल विकास सिंह सुशांत की ऑटोप्सी पर सवाल उठा चुके हैं। उनका कहना है कि कूपर हॉस्पिटल ही क्यों ले जाया गया जबकि सर्च इंजन के मुताबिक, ये सबसे बदनाम हॉस्पिटल है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आज तक ऐसी ऑटोप्सी नहीं देखी जिसमें मौत का वक्त न दिया गया हो।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QsbvRo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment