SHRC issued a notice to the management of Cooper Hospital and the Mumbai police:राज्य मानव अधिकार आयोग ने कूपर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है।
सीबीआई टीम सुशांत सिंह राजपूत केस की काफी बारीकी से जांच कर रही है। मंगलवार को सुशांत के सीए संदीप श्रीधर के साथ-साथ उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह दोनों से सीबीआई ने पूछताछ की है। सीबीआई की जांच टीम वीकेंड पर सुशांत के फ्लैटमेट और पर्सनल स्टाफ को लेकर ऐक्टर के बांद्रा वाले घर पर भी पहुंची और क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट किया गया। अब खबर है कि राज्य मानव अधिकार आयोग ने इस केस में कूपर हॉस्पिटल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है।
हॉस्पिटल के शवगृह में रिया चक्रवर्ती की एंट्री पर उठे सवाल
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन (राज्य मानव अधिकार आयोग यानी SHRC) की ओर से कूपर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा गया है। यह हॉस्पिटल के शवगृह में रिया चक्रवर्ती के पहुंचने को लेकर है।
शवगृह के अंदर 45 मिनट रही थीं रिया
बता दें कि सुशांत की बॉडी को देखने रिया कूपर हॉस्पिटल पहुंची थीं। एक वीडियो फुटेज में रिया कूपर हॉस्पिटल के मुर्दाघर से बाहर निकलती नजर आई थीं और उन्होंने वहां 45 मिनट बिताया था। वह वहां से तीन लोगों के साथ निकलते हुए कैमरे में कैद हुई थीं।
केवल परिवार के करीबी लोगों को होती है एंट्री
मिरर की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस से जुड़े सूत्रों और SHRC का कहना है कि शवगृह के अंदर केवल मृतक के परिवार के करीबी सदस्यों को ही जाने की अनुमति होती है।
रिया और उनके पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बता दें कि सुशांत के पिता मिस्टर केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में 25 जुलाई के एफआईआर दर्ज करवाया था। इस केस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के अन्य लोगों के अलावा फ्लैटमेट्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज है। ईडी ने इस केस की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से की है। ईडी ने रिया, शौविक चक्रवर्ती, मीतू सिंह, श्रुति मोदी, पिठानी, नीरज जैसे तमाम लोगों से पूछताछ की है।
दुबई और ड्रग्स डीलिंग का नया एंगल
सुशांत की मौत को लेकर एक नया एंगल सामने आया है, जिसमें दुबई और ड्रग्स डीलिंग जैसी चीजें सामने आ रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3huiOEj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment