'मेन इन ब्लैक' (Men In Black), 'अली' (Ali) और 'इंडिपेंडेंस डे' (Independence Day) जैसी फिल्मों में नजर आए पॉप्युलर हॉलिवुड स्टार विल स्मिथ (Will Smith) इस वक्त अपनी किताब को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। किताब में विल स्मिथ () ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्होंने फैंस को भी हैरान कर दिया है। विल स्मिथ ने बताया है कि जब उनका पहली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था तो उस वक्त उन्होंने इतनी ज्यादा महिलाओं से संबंध बनाए कि बीमार पड़ गए। पहली गर्लफ्रेंड का किस्सी विल स्मिथ की बायोग्राफी 'विल' इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी, जिसमें ऐक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई एक्सीपीरियंस शेयर किए हैं। इन्हीं में एक किस्सा उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड से जुड़ा है, जिसका नाम विल स्मिथ ने Melanie बताया है। बायोग्राफी में विल स्मिथ ने दावा किया है कि जब वह 16 साल के थे जब Melanie नाम की एक लड़की से उन्हें प्यार हुआ था। लेकिन जब उसके साथ रिलेशनशिप टूटा तो वह 'बड़े स्तर पर और तेजी से सेक्शुअल रिलेशन' बनाने लगे थे। 'बड़े स्तर पर सेक्शुअल इंटरकोर्स करने लगा' 'बजफीड न्यूज' के मुताबिक, बायोग्राफी में विल स्मिथ ने लिखा है, 'मुझे राहत की बहुत ही सख्त जरूरत थी क्योंकि हार्ट ब्रेक (दिल टूटने की) कोई दवाई नहीं होती। इसलिए मैंने इससे उबरने के लिए होमियोपैथी के नुस्खों का सहारा लिया, शॉपिंग की और बड़े स्तर पर सेक्शुअल इंटरकोर्स करने लगा।' गर्लफ्रेंड ने किया चीट, अधिक सेक्स करने लगे विल विल स्मिथ ने आगे बताया है कि उन्होंने लाइफ में Melanie के अलावा सिर्फ एक ही महिला के साथ संबंध बनाए थे। लेकिन गर्लफ्रेंड के साथ उनका उस वक्त ब्रेकअप हो गया, जब उन्हें पता चला कि उसने उन्हें धोखा दिया है। विल स्मिथ ने बायोग्राफी में बताया है कि जब वह 2 हफ्ते के म्यूजिक टूर के लिए बाहर थे, तब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें चीट किया था। लेकिन इसके बाद विल स्मिथ ने इतना ज्यादा सेक्स किया। इतनी ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए कि वह बीमार पड़ गए। हो गई थी ऐसी हालत विल स्मिथ ने लिखा है, 'मैं ब्रेकअप सहन नहीं कर पा रहा था। अगले कुछ महीनों में मैंने कई महिलाओं के साथ सेक्स किया। इसके कारण मुझे psychosomatic रिऐक्शन हो गया। कई बार मुझे उल्टी तक हो जाती थी।' हालांकि विल स्मिथ को इस बात का दुख है कि इतनी सारी महिलाओं से संबंध बनाने के बावजूद उन्हें मनचाही पार्टनर नहीं मिली। वह हर पार्टनर में तलाश करते थे कि कोई ऐसी मिल जाए जो उन्हें प्यार करे और इस दर्द को भुला दे। शादीशुदा हैं विल स्मिथ, इनसे की शादी बता दें कि विल स्मिथ शादीशुदा हैं। साल 1992 में उन्होंने ऐक्ट्रेस Sheree Zampino से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है, जिसका जन्म उसी साल नवंबर में हुआ था। लेकिन साल 1995 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के दो साल बाद यानी 1997 में विल स्मिथ ने ऐक्ट्रेस Jada Koren Pinkett से शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात 'The Fresh Prince of Bel-Air' फिल्म के दौरान हुई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/310q6Mk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment