सलमान खान () की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) आज यानी 26 नवंबर को रिलीज हो गई है। रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार को सलमान ने मुंबई में फिल्म का प्रीमियर (Antim movie premiere) रखा, जिसमें बी-टाउन के कई सितारे पहुंचे। लेकिन इस प्रीमियर में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है और फैन्स सलमान की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। 'अंतिम' के प्रीमियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें सलमान (Salman elderly woman video) एक बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। दरअसल जब सलमान फिल्म के प्रीमियर के लिए जा रहे थे तो वहीं रास्ते में उनकी नजर एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी। वह बुजुर्ग महिला, सलमान को देख उनके पास आती है और उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देती है। सलमान ने भी उस महिला से बातें कीं और हाथ पकड़कर फोटो खिंचवाए। सलमान का यह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वीडियो में भी फैन्स 'सलमान जी लव यू' चिल्लाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स 'भाईजान' की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'भाई को स्टार होने का घमंड नही है। इसलिए सब उनसे प्यार करते हैं।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'सोने के दिल वाले हैं सल्लू भाई।' यहां पढ़िए अन्य कॉमेंट्स: 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के प्रीमियर में सलमान की फैमिली के अलावा कई सिलेब्रिटीज पहुंचे। इनमें संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati), बॉबी देओल (Bobby Deol), एकता कपूर (Ekta Kapoor) और जेनेलिया डिसूजा भी शामिल थीं। 'अंतिम' को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cROsL0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment