कहानी वसुधा राव () की उम्र 39 साल है। डिवोर्स हो चुका है। सिंगल मदर हैं। वसुधा अपनी बेटी केय उर्फ कावण्या खट्टर (शिनोवा) और अपने भाई अखिल राव (प्रतीक बब्बर) के साथ रहती हैं। कहानी का सार यह है कि तीनों सिंगल हैं। तीनों की रोमांटिक लाइफ की अपनी-अपनी परेशानी है। अखिल को कमिटमेंट फोबिया है। वसुधा को प्यार में धोखा मिल चुका है, तलाकशुदा है। केय यंग है। तीनों अपनी-अपनी रोमांटिक लाइफ को एक्सप्लोर करना शुरू करते हैं। कहानी हुकअप्स के बीच हिकअप्स की है। आज के दौर की कहानी है, जो कई मायनों में ये भी बता जाती है कि दुनिया प्यार और भावनाओं के मामले कितनी आगे निकल चुकी है। रिव्यू लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर स्टारर वेब सीरीज 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' की चर्चा ट्रेलर रिलीज के साथ ही शुरू हो गई थी। इसकी एक बड़ी वजह थी शो की कहानी, उसकी थीम। बहुत से लोगों को यह समय से आगे की कहानी लग सकती है। डायरेक्टर कुणाल कोहली ने मॉर्डन जमाने में डेटिंग, रोमांस और समय से साथ आज के पैरेंट्स के बदलते सोच को भी दिखाने की कोशिश की है, जो अपने बच्चों से माता-पिता नहीं दोस्त बनकर मिलते हैं। खैर, कहानी आगे बढ़ती है। अखिल ने एक डेटिंग ऐप बनाया है 'केचअप' और वसुधा इसी ऐप के जरिए अपनी जिंदगी में प्यार तलाश रही है। अखिल की दोस्त फातिमा के किरदार में मीरा चोपड़ा हैं। वसुधा को कैजुअल सेक्स चाहिए, लेकिन यह चाह डेटिंग ऐप पर उसके एक्सपीरियंस को क्रेजी बना देता है। वसुधा की बेटी केय, आज के जमाने की लड़की है। थोड़ी जिद्दी, थोड़ी कन्फ्यूज्ड। जबकि अखिल को चाहिए एक ऐसा प्यार, जिसके साथ उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाए। पूरी सीरीज भाई-बहनों के रिलेशनशिप स्ट्रगल पर फोकस्ड है। दोनों की बातचीत में फिल्टर नहीं है। वो डेटिंग की बात करते हैं। कैजुअल सेक्स की बात करते हैं। रिलेशनशिप की बात होती है और तमाम ऐसी चर्चाएं, जिस पर बात करते हुए हम अक्सर फुसफुसाते हैं। इन सब के बीच कुछ न कुछ ऐसा आता है कि कॉमेडी को पैर पसारने का मौका मिलता है। हालांकि, नए-नए ओटीटी के दर्शकों को इस तरह का खुलापन असहज कर सकता है। लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि यह कहानी भले ही काल्पनिक है, पर कुणाल कोहली ने वह दिखाने की कोशिश की है, जो हमारे शहरों के एक तबके में सामान्य है। कुणाल कोहली ने 'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्में बनाई हैं। ये दोनों ही फिल्में सेंसिबल लव स्टोरी को दिखाती हैं। 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' भी रोमांटिक-ड्रामा है, लेकिन ये आज की कहानी है। लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर ने कहानी के मुताबिक, भाई-बहन के किरदार में जान डाली है। दोनों के कंधों पर यह सीरीज टिकी है और दोनों ने ही इसे बखूबी निभाया है। केय के किरदार से शिनोवा ने ऐक्टिंग डेब्यू किया है और वह अट्रैक्ट करती हैं। इस सीरीज में मुकेश छाबड़ा भी हैं। इंडस्ट्री के इस मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर ने ही शो की पूरी कास्टिंग भी की है। वह शो में लारा दत्ता के बॉस के रोल में हैं। वह जब भी पर्दे पर आते हैं, कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। 'हिकअप्स और हुकअप्स' की कहानी इंदिरा बिष्ट ने लिखी है। उन्होंने कहानी में कई परतें जोड़ी हैं। आप एपिसोड दर एपिसोड आगे बढ़ते हैं। कहानी की परतें खुलती जाती हैं। स्नेहा खानवलकर का संगीत कहानी और शो की थीम के मुताबिक है। कुल मिलाकर 'लायन्सगेट प्ले' का यह पहला इंडियन ऑरिजनल सीरीज दो पीढ़ियों के बीच प्यार, रोमांस और डेटिंग के बदलते तरीके और भाव को हल्के-फुल्के अंदाज में बयान करता है। इसे फुर्सत के पलों में देखा जा सकता है।
from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/3CUKICY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment