Thursday, November 25, 2021

Video: बॉडीगार्ड शेरा ने पीठे पीछे कह दी ऐसी बात, सलमान खान बोले- आज तो ये गया

सलमान खान () ने सोचा था कि वह अपने बॉडीगार्ड शेरा (Shera) के साथ फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) को धमाकेदार अंदाज में प्रमोट करेंगे। इसके लिए उन्होंने शेरा को फिल्म से अपना एक डायलॉग बोलने के लिए भी कहा। पर शेरा ने कुछ ऐसा कर दिया कि सलमान कहने लगे, 'आज तो ये गया...।' आइए बताते हैं पूरा किस्सा। सलमान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा () भी हैं। सलमान की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। खुद सलमान ने भी अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) से लेकर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) तक में सलमान पूरी टीम के साथ 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। अब बचे थे सिर्फ उनके (Salman Khan's bodyguard Shera) बॉडीगार्ड शेरा। सलमान ने शेरा के साथ 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए एक मजेदार वीडियो बनाने का फैसला किया। उन्होंने शेरा को फिल्म से अपना एक डायलॉग रीक्रिएट करने के लिए किया। लेकिन सलमान को शेरा का अंदाज पसंद नहीं आया। पर फैन्स इस वीडियो को देख बेहद खुश हो गए हैं और यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सलमान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम (Salman Khan Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में शेरा सलमान का डायलॉग अपनी ओर इशारा करते हुए बोलते हैं- जिस दिन इस सरदार की हटेगी ना सबकी फटेगी। आज इस सरदार की हट गई है।' इतना सुनते ही वीडियो में एक शख्स बोलता है कि तू तो गया। तेरा तो काम हो गया बेटा।' शेरा फिर उसी डायलॉग को सलमान की ओर इशारा करके बोलते हैं। सलमान को पता चल जाता है कि शेरा ने पहले डायलॉग अपनी ओर इशारा करके बोला था। वह हंसते हुए कहते हैं, 'पहले इसने ये करके (अपनी ओर इशारा) किया था ना?' शेरा बोलते हैं कि नहीं, नहीं मालिक। ये सरदार (सलमान की ओर इशारा) बोला था। फिर सलमान टेढ़ी स्माइल देते हैं और कहते हैं, 'आज तो ये गया।' 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलिवुड में कदम रख रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p09BbM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment