Wednesday, April 29, 2020

इरफान खान के बाद ऋषि कपूर का निधन, टूटकर बिखर गया बॉलिवुड

साल 2020 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर कहर बनकर टूटा है। अभी लोग ऐक्टर इरफान के निधन की खबर से उबर भी नहीं पाए थे कि अब ऐक्टर ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋषि कपूर ने बीच रास्ते में ही अपना हाथ छुड़ा लिया। एक के बाद एक इन दो बड़े हादसों ने उनके परिवारवालों और फैन्स का दिल बुरी तरह से तोड़ दिया है। अमिताभ बच्चन अपने दोस्त और चहेते को-स्टार ऋषि के निधन से बुरी तरह टूट गए और ट्वीट किया, 'वो चला गया...ऋषि कपूर चला गया..अभी कुछ देर पहने उनका निधन हुआ। मैं अब टूट चुका हूं।' बता दें कि ऋषि कपूर यूएस में करीब 1 साल इलाज करवाने के बाद बीते सितंबर भारत लौटे । फरवरी में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। बुधवार को ही खबर आई कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और ठीक नही हैं। इसकी जानकारी उनके भाई रणधीर कपूर ने दी थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35gdsap
via IFTTT

No comments:

Post a Comment