Monday, November 1, 2021

Video: बेटे सनी देओल के साथ वकेशन पर हैं धर्मेन्द्र, बयां की 9000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने की खुशी

धर्मेन्द्र (Dharmendra) अपने बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ हिमाचल की सैर पर हैं। सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने पापा के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो 9000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद कैंप साइट का है। इस वीडियो में धर्मेन्द्र कहते नजर आ रहे हैं कि वह अपने डार्लिंग बेटे के साथ इंजॉय कर रहे हैं। इस वीडियो क्लिप से धर्मेन्द्र अपने फैन्स के लिए प्यार लुटाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में धर्मेन्द्र कहते दिख रहे हैं कि 9000 फीट की ऊंचाई पर अपने डार्लिंग बेटे के साथ इंजॉय कर रहे हैं। वह कह रहे हैं- हर किसी को ऐसे ही जीना चाहिए। हालांकि, इन सबके लिए वह ईश्वर और अपने फैन्स के गुड विशेश के लिए धन्यवाद कहते भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले धर्मेन्द्र ने अटल टनल का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'दोस्तो, यहां बर्फ की चोटी पर हमने कई फिल्मों की शूटिंग की है। आज हम मैं इस साढ़े 9 किलोमीटर लंबे टनल को देखकर काफी खुश हूं। यह किसी अजूबे से कम नहीं। मैं उन सभी को सल्यूट करना चाहता हूं जिन्होंने खूबसूरत हिमाचल को बनाने में अपना योगदान दिया है। 20साल के बाद का यह शानदार विज़िट है।' हाल ही में सनी देओल ने बॉलिवुड में अपना 20 साल पूरा किया और 2001 में आई अपनी फिल्म 'इंडियन' से जुड़ी यादों को ताजा किया जिसे धर्मेन्द्र ने ही प्रड्यूस किया था। बता दें कि सनी देओल अपनी अगली फिल्म 'गदर 2' को लेकर फिलहाल चर्चा में हैं, जिसमें एक बार फिर से अमीषा पटेल नजर आनेवाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3BBrHVL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment