त्योहार में अगर प्यार और मोहब्बत का तड़का लगे तो खुशियों की रंगत और भी बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार को () और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) के ऐक्सेल एंटरटेनमेंट के दफ्तर में। मौका था धनतेरस की पूजा (Dhanteras Puja) का। रितेश सिधवानी जहां इस पूजा पर अपनी पत्नी डॉली सिधवानी के साथ बैठे, वहीं फरहान का साथ दिया उनकी गर्लफ्रेंड () ने। फरहान ने खुद इस पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह साथ में पूजा पर बैठी शिबानी के माथे पर प्यार से टीका लगा रहे हैं। फरहान-शिबानी की हैप्पी वाली दिवालीसामने आई तस्वीरों ने दिवाली (Diwali 2021 Images) के दिन को फैंस के लिए खास बना दिया है। तस्वीर में फरहान और शिबानी पूजा पर साथ-साथ बैठे हैं। फरहान बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए शिबानी के माथे पर टीका लगा रहे हैं। फरहान जहां नीले रंग के कुर्ते में हैं, वहीं शिबानी ने हरे रंग की ड्रेस पहनी है। तस्वीर शेयर करते हुए फरहान ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी दिवाली।' शिबानी ने भी शेयर की तस्वीरफरहान की तस्वीर पर कई सिलेब्रिटीज ने प्यार बरसाया है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी हार्ट इमोजी से प्यार लुटाया है। शिबानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पूजा की तस्वीर शेयर की है। वीजे और ऐक्ट्रेस शिबानी ने इसके साथ कैप्शन दिया है, 'मिठाई, यादें और मुस्कुराहटों से भरा त्योहार! हैप्पी दिवाली मेरे फरहान अख्तर के साथ।' तीन साल रिलेशन में हैं फरहान-शिबानीफरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना के साथ तलाक के बाद से ही शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं। दोनों तीन साल से रिलेशन में हैं। इसी साल शिबानी ने अपनी गर्दन पर फरहान के नाम का टैटू भी गुदवाया है। उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर की थीं। जबकि फरहान भी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी लव ऑफ लाइफ शिबानी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अधुना और फरहान की हैं दो बेटियांफरहान अख्तर ने हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी के साथ शादी की थी। लेकिन 2017 में दोनों अलग हो गए। फरहान और अधुना की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम शक्या और अकीरा है। बीते दिनों फरहान और शिबानी अकीरा के साथ हॉलिडे मनाने भी गए थे। 'तूफान' के बाद अब 'जी ले जरा'फरहान अख्तर पिछली बार सिनेमाई पर्दे पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में फरहान के साथ परेश रावल और मृणाल ठाकुर थीं। फरहान ने बीते दिनों 'जी ले जरा' फिल्म की घोषणा की है। इसे 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल माना जा रहा है। फरहान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में गर्ल गैंग रोड ट्रिप पर जाएगी। 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में होंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3weLKbg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment