Wednesday, November 3, 2021

अमिताभ-हेमा मालिनी स्टारर 'बागबान' के स्क्रीनराइटर शफीक अंसारी का निधन, शोक में बॉलिवुड

फिल्म इंडस्ट्री पर इस वक्त दुखों का साया मंडरा रहा है। एक बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं। हाल ही ऐक्टर युसुफ अंसारी (Yusuf Ansari) और साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के बाद अब मशहूर स्क्रीनराइटर शफीक अंसारी (Shafeeq Ansari passes away) का निधन हो गया है। 'बागबान' जैसी सुपरहिट फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने वाले शफीक अंसारी का बुधवार सुबह कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 84 साल थी और वह लंबे वक्त से बीमार थे। शफीक अंसारी के बेटे मोहसिन अंसारी (Mohsin Ansari) ने उनके निधन की पुष्टि की। एएनआई के मुताबिक, मोहसिन ने बताया कि उनके पिता लंबे वक्त से बीमार थे। उन्हें आज ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। शफीक अंसारी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1997 में फिल्म 'दोस्त' से एक राइटर के तौर पर शुरुआत की थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'दिल का हीरा', 'इज्जतदार', 'प्यार हुआ चोरी चोरी के अलावा कई फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा। बात करें 'बागबान' की तो इसका शफीक अंसारी ने इसका स्क्रीनप्ले बी.आर. चोपड़ा, अचला नागर, सतीश भटनागर और राम गोविंद के साथ मिलकर लिखा था। फिल्म सुपरहिट रही थी और साल 2007 में इस कन्नड़ भाषा में बनाया गया था। शफीक अंसारी के निधन से फिल्मी हस्तियां शोक में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EFPCVW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment