बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Swara Bhasker) अपने बेबाकी के लिए पॉप्युलर हैं। उन्होंने दिल्ली में अनाथालय की लड़कियों के साथ दिवाली मनाई थी। अब स्वरा भास्कर बच्चा गोद () लेने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने कार्यवाही शुरू कर दी है। ऐक्ट्रेस ने एक संभावित दत्तक पैरंट के तौर पर साइन किए। वह फिलहाल बच्चे को गोद लेने की वेटिंग लिस्ट में है। स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में फैमिली और बच्चे की इच्छा जाहिर की। इसके साथ उन्होंने बताया कि देश में कितने लाखों बच्चे हैं, जो अनाथालय में रहते हैं। स्वरा भास्कर ने न सिर्फ गोद लेने की प्रक्रिया की शुरुआत की है बल्कि कई उन कपल्स से मिली हैं जो बच्चा गोद ले चुके हैं। 'मिड डे' से बात करते हुए स्वरा भास्कर ने बताया, 'मैंने हमेशा से फैमिली और बच्चे की इच्छा की है। मुझे लगता है कि अडॉप्शन एक ऐसा रास्ता है, जिससे मैं अपने इस सपने को पूरा कर सकती हूं। लकी हूं कि हमारे देश में सिंगल औरतों को बच्चे गोद लेने की अनुमति है। मैंने इस दौरान कई कपल्स से मिली हूं जिन्होंने बच्चा गोद लिया है। इसके साथ कई बच्चों से मिली हूं जो अब अडल्ट हो गए हैं। मैंने उनकी प्रक्रिया और अनुभव को समझा है।' स्वरा भास्कर ने काफी रिसर्च के बाद अडॉप्शन के फैसले के बारे में माता-पिता को बताया है। उनके इस फैसले का पैरंट्स ने सपॉर्ट किया है। स्वरा भास्कर ने कहा, 'मैंने CARA के जरिए अडॉप्शन का प्रोसेस शुरू कर दिया है। मुझे पता है कि इंतजार थोड़ा लंबा है, ये भी हो सकता है कि इसमें तीन साल लग जाएं लेकिन गोद लिए हुए बच्चे का पैरंट बनने का इंतजार मुझसे नहीं हो रहा है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर अब शॉर्ट फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आएंगी। फिल्म में स्वरा भास्कर लेस्बियन का किरदार निभातीं नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता और शबाना आजमी भी हैं। फिल्म 'शीर कोरमा' को फराज आरिफ अंसारी ने डायरेक्ट किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nSfc4E
via IFTTT
No comments:
Post a Comment