ऐक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे (Ahan Shetty) फिल्म '' () से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऐक्ट्रेस (Tara Sutaria) हैं। फिल्म 'तड़प' के रिलीज होने से पहले अहान शेट्टी और तारा सुतारिया ने वाराणसी में गंगा आरती ( And Ganga Aarti In Varanasi) करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया हाथ में आरती की थाली पकड़कर गंगा आरती कर रहे हैं। उनके साथ पंडित भी नजर आ रहे हैं। गंगा आरती के दौरान अहान शेट्टी ने ब्लैक कुर्ता और वाइट पैजामा पहन रखा है। वहीं, तारा सुतारिया ने सलवार और कमीज के साथ दुपट्टा पहना हुआ है। मिलन लुथारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया के किरदारों के नाम ईशाना और रमीसा हैं। इस फिल्म की कहानी लवस्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म 'तड़प' तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'RX100' का हिंदी रीमेक है। अहान शेट्टी के डेब्यू फिल्म 'तड़प' की घोषणा 3 साल पहले हुई थी मगर कुछ कारणों से यह फिल्म लटकती चली गई। वहीं, फिल्म 'तड़प' तारा सुतारिया की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और फिल्म 'मरजावां' में नजर आ चुकी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30XyKeG
via IFTTT
No comments:
Post a Comment