Wednesday, November 3, 2021

क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक के महंगे कपड़ों वाले बयान पर किया कटाक्ष, शेयर की लंच की तस्वीर

मराठी फिल्मों की हिरोइन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर की पत्नी ने महाराष्ट्र के मंत्री के आरोपों पर तीखा कटाक्ष किया है। नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े करोड़ों की वसूली करते हैं और इसलिए ऐसे कपड़े पहनते हैं जिन्हें कोई ईमानदार अधिकारी नहीं पहन सकता है। इसके जवाब में क्रांति ने अपने लंच की तस्वीर शेयर की है। क्रांति ने अपने ट्विटर हैंडल पर खाली बर्तन और कुछ चावलों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम लोगों ने लंच में दाल मखनी और जीरा राइस खाया, जीरा राइस घर में बना था जबकि दाल मखनी बाहर से ऑर्डर की गई थी जिसकी कीमत 190 रुपये थी। मीडिया को प्रूफ के साथ जानकारी दे रही हूं ताकि कहीं कल सुबह कोई कहे कि हमने ऐसा खाना खाया जो सरकारी अधिकारी के परिवार को नहीं खाना चाहिए।' बता दें कि नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े 2 लाख रुपये के जूते, 50 हजार रुपये की शर्ट और 20 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं। मलिक ने कहा कि आखिर कोई ईमानदार अधिकारी इतने महंगे कपड़े कैसे पहन सकता है। मलिक ने दावा किया था कि समीर वानखेड़े लोगों को फंसाकर उनसे वसूली करते हैं। हालांकि समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3w98KIO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment