वैसे तो फिल्म स्टार्स को फैन्स का प्यार चाहिए होता है और किसी भी मौके पर वो उनका शुक्रिया अदा करने से नहीं चूकते। लेकिन कई बार इन्हीं फैन्स पर सेलेब्स का गुस्सा भी निकल जाता है। ऐसा ही करीना कपूर खान () के साथ भी हुआ था। करीना को जब भी स्पॉट किया जाता है तो वह कैमरों को पोज देती हैं और निकल जाती हैं। बहुत ही कम ऐसा होता है जब वह किसी फैन के साथ सेल्फी खिंचवाती हैं। एक बार वह इसी तरह जल्दी में एक पार्टी से निकल रही थीं कि एक फैन गलती से उनसे टकरा गई। बस फिर क्या था, करीना का गुस्सा फूट पड़ा। यह साल 2020 की (fan pushes Kareena Kapoor old video viral) एक होली पार्टी के दौरान हुआ था, जिसका वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे करीना गुस्से में हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि करीना गेट से बाहर निकलकर आती हैं और कैमरों को पोज देने लगती हैं। तभी पीछे से आ रही एक फैन गलती से करीना से टकरा जाती है। वह तुरंत ही करीना को सॉरी भी बोलती है, लेकिन करीना उसे डांटने लगती हैं। हालांकि बाद में वह उस फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाती हैं। लेकिन इस दौरान करीना गुस्से में ही होती हैं और फिर तुरंत ही वहां से निकल जाती हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो को देख लोग खूब रिऐक्ट कर रहे हैं और गुस्सा निकाल रहे हैं। जहां कुछ लोग करीना कपूर को खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं कुछ उन फैन्स की भी आलोचना कर रहे हैं जो कुछ भाव न मिलने पर भी स्टार्स के पीछे एक सेल्फी या फोटो के लिए भागते हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट आमिर खान नजर आएंगे। इसके अलावा करीना के पास हंसल मेहता की भी एक फिल्म है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ex4aHo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment