Tuesday, July 27, 2021

कमाल आर खान के ख‍िलाफ मॉडल ने लगाया रेप की कोश‍िश का सनसनीखेज आरोप, FIR दर्ज

बॉलिवुड ऐक्‍टर और खुद को 'नंबर-1 क्रिटिक' बताने वाले कमाल राशिद खान () उर्फ () पर रेप की कोश‍िश (Rape Case) का सनसनीखेज आरोप लगा है। एक फिटनेस मॉडल की श‍िकायत पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। केआरके पहले से ही सलमान खान के मानहानि केस में कोर्ट-कचहरी में उलझे हुए हैं। इस बीच फिटनेस मॉडल के आरोपों ने हर किसी को चौंका दिया। 26 जून को वर्सोवा थाने में दर्ज हुई एफआईआर'देशद्रोही' फिल्‍म फेम केआरके पर रेप की कोशिश के आरोप लगाने वाली फिटनेस मॉडल ने जून महीने में ही पुलिस में श‍िकायत दी थी। मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने इस बाबत 26 जून 2021 को एफआईआर दर्ज की। हालांकि, अभी तक इस मामले में केआरके की ओर से कोई बयान नहीं आया है। जबकि सोशल मीडिया पर FIR की कॉपी वायरल हो रही है। सलमान संग चल रहा है मानहानि का केसकेआरके पर संगीन आरोप लगाने वाली फिटनेस मॉडल सोशल मीडिया पर खूब ऐक्‍ट‍िव रहती हैं। केआरके के ख‍िलाफ मामला मुंबई में दर्ज हुआ है, जब वह लंब समय से अपने दुबई वाले घर पर हैं। केआरके बीते एक महीने से सलमान खान को लेकर अपने विवाद के कारण खूब चर्चा में रहे हैं। सलमान खान की कंपनी ने केआरके पर मानहानि का केस दर्ज करवाया है। केआरके ने सलमान खान को 'गुंडा' और उनकी कंपनी 'बीइंग ह्यूमन' पर मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के आरोप लगाए थे। कोर्ट ने केआरके को दी है सख्‍त हिदायतकोर्ट ने केआरके को सख्‍त हिदायत दी है कि वह सलमान खान या उनकी कंपनी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भी अभद्र टिप्‍पणी नहीं करेंगे। सलमान से झगड़े के कारण सिंगर मीका सिंह ने भी केआरके को बुरी तरह घेरा था। मीका ने बीते दिनों 'केआरके कुत्ता' गाना भी रिलीज किया। जबकि जुबानी जंग को आगे बढ़ाते हुए जवाब में केआरके ने भी एक गाना रिलीज किया था। केआरके ट्विटर पर अपनी बदजुबानी के लिए अक्‍सर ट्रोल होते रहते हैं। हालांकि, बावजूद इसके वह सिलेब्रिटीज के लिए बुरा-भला लिखते रहते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3iRbDI1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment