बॉलिवुड ऐक्टर आर माधवन () ने कहा कि ओलंपियन मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की फोटो देखकर वह दंग रह गए, जिसमें वह जमीन पर बैठकर खाना खाती नजर आ रही हैं। मीराबाई चानू ओलंपिक (Olympic silver medalist) में महिला भारोत्तोलन (Weightlifter ) 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत लौटी हैं। आर माधवन ने मीराबाई चानू की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा,'ये सच नहीं हो सकता। मेरे पास शब्द नहीं है।' आर माधवन ने मीराबाई की जो फोटो शेयर की है। उसमें वह अपने घर के किचन के फर्श पर चावल और करी खाती नजर आ रही हैं। मीरा के साथ दो लोग भी फर्श पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं। आर माधवन ने किया ट्वीट मीराबाई ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने घर में बैठी नजर आ रही हैं। मीरा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'आखिरकार 2 साल बाद घर का खाना खाते हुए चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।' मीराबाई चानू जब ओलंपिक से सिल्वर मेडल जीतकर भारत लौंटी तो उन्होंने रिपोर्टर से खास बातचीत की। सबसे पहले पिज्जा खाऊंगी मीराबाई ने बातचीत के दौरान बताया कि वह सबसे पहले पिज्जा खाना चाहती हैं। जिसके बाद डोमिनोज ने घोषणा कर दी कि वह पूरी जिंदगी मीराबाई चानू को मुफ्त पिज्जा खिलएंगे।जबकि मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स ने बुधवार को कहा कि मीराबाई चानू को मूवी टिकट के लिए कभी पैसे नहीं देने पड़ेंगे। मीराबाई चानू मंगलवार को अपने होमटाउन इंफाल लौटीं हैं और इस वक्त वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। मीराबाई चानू ने मैच के दौरान पहने थे अपने मां के दिए इयररिंग्स ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी मीराबाई की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें मैच के दौरान मीराबाई ने गोल्ड के झुमके पहने हुए थे। मीराबाई की मम्मी ने उन्हें यह झुमके दिए थे। अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर सहित कई बॉलिवुड स्टार्स ने मीराबाई की जीत के बाद सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी थी। अनिल कपूर ने लिखा,'बधाई @mirabai_chanu यह अविश्वसनीय है। अभिषेक बच्चन ने लिखा,'भारत को भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल दिलाने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fbSNdP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment