Saturday, July 31, 2021

Friendship Day: गुण मिलें तो शादी और अवगुण मिलें तो दोस्‍ती, ऐसी है बॉलिवुड की ये पक्‍की यारी

दोस्‍ती... यह लाइफ का ऐसा रिश्‍ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं। लोग कहते हैं कि गुण मिलते हैं तो शादी होती है और अवगुण मिल जाएं तो दोस्‍ती हो जाती है। बॉलिवुड में दोस्‍ती की मिसालें दी जाती हैं। तमाम ऐक्‍टर्स हैं जिनके दोस्‍त काफी स्‍पेशल हैं। वे अक्‍सर उनके साथ तस्‍वीरें भी शेयर करते हैं और जब मिलते हैं तो गर्मजोशी के साथ मिलते हैं। दुनियाभर में लोग आज यानी 1 अगस्‍त को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही स्‍टार्स और उनके पक्‍के यारों के बारे में बता रहे हैं। इनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे...

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर दोस्‍त एक-दूसरे को विश कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको बॉलिवुड स्‍टार्स और उनके बेस्‍ट फ्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।


Friendship Day: गुण मिलें तो शादी और अवगुण मिलें तो दोस्‍ती, ऐसी है बॉलिवुड की ये पक्‍की यारी

दोस्‍ती... यह लाइफ का ऐसा रिश्‍ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं। लोग कहते हैं कि गुण मिलते हैं तो शादी होती है और अवगुण मिल जाएं तो दोस्‍ती हो जाती है। बॉलिवुड में दोस्‍ती की मिसालें दी जाती हैं। तमाम ऐक्‍टर्स हैं जिनके दोस्‍त काफी स्‍पेशल हैं। वे अक्‍सर उनके साथ तस्‍वीरें भी शेयर करते हैं और जब मिलते हैं तो गर्मजोशी के साथ मिलते हैं। दुनियाभर में लोग आज यानी 1 अगस्‍त को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही स्‍टार्स और उनके पक्‍के यारों के बारे में बता रहे हैं। इनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे...



​रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी
​रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी

बॉलिवुड ऐक्‍टर रणबीर कपूर और डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी सबसे करीबी दोस्‍तों में से एक हैं। दोनों के बीच खूब छनती है और वे एक-दूसरे से सारी बातें शेयर करते हैं। उनकी दोस्‍ती का अंदाजा ऐसे ही लगाया जा सकता है कि एक बार रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने दोनो की तस्‍वीर शेयर कर लिखा था, 'बेस्‍ट फ्रेंड्स! कैसे रहेगा, अगर तुम दोनों शादी कर लो? हाई टाइम।' दोनों ने एकसाथ 'वेकअप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्‍मों में काम किया है। अब उनकी 'ब्रहास्‍त्र' रिलीज होने वाली है जिसमें आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।



​दीपिका पादुकोण और स्‍नेहा रामचंदर
​दीपिका पादुकोण और स्‍नेहा रामचंदर

दीपिका और स्‍नेहा पक्‍के दोस्‍त हैं। दोनों को 'गर्लफ्रेंड' कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दीपिका को जब भी मौका मिलता है, वह अपनी दोस्‍त के साथ टाइम स्‍पेंड करती हैं। दोनों जब मिलती हैं तो घंटों बातें करती हैं। (दीपिका की गोद में बैठीं स्‍नेहा)



​श्रद्धा कपूर और शमा
​श्रद्धा कपूर और शमा

श्रद्धा कपूर और शमा बचपन के दोस्‍त हैं। दोनों स्‍कूल में साथ पढ़ते थे। 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्‍म 'छिछोरे' के प्रमोशन के दौरान शमा ने भी कास्‍ट को जॉइन किया था जहां उन्‍होंने ऐक्‍ट्रेस से जुड़े कई किस्‍से बताए थे। दोनों साथ में काफी शरारतें करती थीं।



तापसी पन्‍नू और फराह
तापसी पन्‍नू और फराह

तापसी अपने दोस्‍तों के बीच काफी पॉप्‍युलर हैं। हर किसी को लगता है कि उनसे हमेशा एक पॉजिटिव वाइब आती है। खुद तापसी भी दोस्‍तों के साथ टाइम बिताने का मौका नहीं छोड़ती हैं। अक्‍सर उनके साथ वकेशन पर जाती हैं। उनकी बेस्‍ट फ्रेंड फराह हैं। दोनों के बीच काफी अच्‍छी बॉन्डिंग है। (तस्‍वीर में तापसी बहन शगुन और फराह के साथ)



अजय देवगन और रोहित शेट्टी
अजय देवगन और रोहित शेट्टी

सच्‍ची दोस्‍ती कभी शोहरत नहीं देखती है। यह बात अजय और रोहित पर फिट बैठती है। वे तब से दोस्‍त हैं जब रोहित को मुश्‍किल से कुछ लोग ही जानते थे। रोहित ने अजय के साथ फिल्‍म 'जमीन' से अपना डायरेक्‍शन डेब्‍यू किया था। इसके बाद दोनों ने 'गोलमाल' और 'सिंघम' जैसी हिट फिल्‍में दीं।



आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन कपूर
आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन कपूर

आलिया और आकांक्षा अक्‍सर लोगों को फ्रेंडशिप गोल्‍स देते नजर आते हैं। दोनों स्‍कूल के समय के दोस्‍त हैं और समय के साथ उनकी दोस्‍ती और मजबूत ही होती गई है। वे अक्‍सर एकसाथ छुट्टियां मनाने बाहर भी जाते हैं और फैंस के साथ फोटोज शेयर करते हैं।



अक्षय कुमार और मिलिंद देशपांडे
अक्षय कुमार और मिलिंद देशपांडे

अक्षय के खास दोस्‍त मिलिंद हैं। दोनों ने बचपन में काफी वक्‍त साथ में गुजारा। मिलिंद ने बताया था कि अक्षय उन्‍हें पहले काफी मारा करते थे। हालांकि, दोनों के बीच गहरी दोस्‍ती है और वे जब भी मिलते हैं, बचपन की यादों को ताजा करते हैं।



शाहिद कपूर और अहमद खान
शाहिद कपूर और अहमद खान

ऐक्‍टर शाहिद कपूर की कोरियोग्राफर और डायरेक्‍टर अहमद खान के साथ अच्‍छी बॉन्डिंग है। बाकी दोस्‍तों की तरह उनके बीच भी कुछ समय के लिए खटपट की खबरें आईं लेकिन फिर सब ठीक हो गया। वे अब भी अच्‍छे दोस्‍त हैं। अहमद ने शाहिद के लिए कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rLBbu2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment