Thursday, July 29, 2021

प्रियंका चोपड़ा ने की मैरी कॉम की दिल खोलकर तारीफ, बोलीं- असली चैंपियन ऐसे दिखते हैं

ऐक्ट्रेस () ने भारत की चैंपियन बॉक्सर एमसी () की बायॉपिक में उनकी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। गुरुवार को () में वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा। मैरी कॉम कोलंबिया की इनग्रिट वैलेंसिया से हार गईं। हालांकि तब भी प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मैरी कॉम की खूब तारीफ की है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर मैरी कॉम की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'असली चैंपियन ऐसे नजर आते हैं। बहुत खूब मैरी कॉम...आपने हमें बताया है कि जुनून और लगन से कितनी आगे जाया जा सकता है। आपने हमें प्रेरित किया है और जब भी अपना हाथ उठाया है हमेशा हमें गर्व कराया है।#Legend' बता दें कि मैच के बाद मैरी कॉम को लगा था कि वह इस मैच में भी जीत गई हैं। हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजू के ट्वीट के बाद उन्हें पता चला कि वह हार गई हैं। उन्होंने अपनी हार के 2 घंटे बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगा कि मैं जीत गई हूं लेकिन कुछ समय के बाद मैंने किरेन रिजूजू का ट्वीट देखा। मुझे झटका लगा और निराशा भी हुई।' बता दें कि मैरी कॉम की बायॉपिक () साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन उमंग कुमार ने किया था और इसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल में दर्शन कुमार नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3iaSUrD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment