Friday, July 30, 2021

आनंद आहूजा के लिए अनिल कपूर ने किया सोनम से भी तगड़ा पोस्ट, बताया- कैसा है उनका यह दामाद

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हसबैंड आनंद आहूजा (Anand Ahuja) को बर्थडे विश किया है। पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अपने दामाद को जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन उनका अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है। बता दें कि आनंद आहूजा देश के टॉप बिजनेसमैन में गिने जाते हैं। सोनम ने आनंद को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें कैप्शन भी उतना ही खूबसूरत लिखा है। बर्थडे वाले इस पोस्ट में हसबैंड आनंद आहूजा से लिपटी नजर आ रही हैं सोनम। सोनम ने आनंद को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरी लाइफ की रोशनी... तुम वो गिफ्ट हो जो मुझे संसार से मिला है। बेस्ट पार्टनर, लवर और फ्रेंड...लव यू माय बेबी। यह दिन, साल और पूरी लाइफ शानदार रहे तुम्हारे लिए।' पापा अनिल कपूर ने भी अपने दामाद के लिए उतना ही शानदार पोस्ट किया है। अनिल कपूर ने आनंद और सोनम की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'हमने अपनी बेटी को केवल सच्चे प्यार, सच्चे दिल की तलाश करना सिखाया और ये मुश्किल टास्क था। और फिर उसे तुम मिले। हैपी बर्थडे आनंद।' सोनम और आनंद की शादी ने फैन्स को काफी हैरान किया था। 8 मई 2018 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों खुशहाल शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। सोनम और आनंद की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। इनकी मुलाकात का किस्सा भी काफी मजेदार है। सोनम ने बताया था कि उनकी दोस्त आनंद के दोस्त से उनकी सेटिंग करवा रही थी। सोनम डेटिंग नहीं करना चाहती थीं इनफैक्ट उनका शादी पर भी भरोसा नहीं था। लेकिन होटल पहुंच गईं जहां उस फ्रेंड का वो दोस्त और उनके साथ आनंद भी थे। होटल पहुंचकर सोनम ने उस दोस्त से बात की। सोनम ने बताया था कि उस लड़के में और सोनम में कई चीजें कॉमन थीं। वह उससे बातें करती रहीं तो वह उन्हें अपने भाई जैसा लगने था। सोनम ने अपनी दोस्त से कहा, ये तो हर्ष है मैं इसके साथ डेट नहीं कर सकती। आनंद को उस वक्त पता नहीं था कि सोनम अनिल कपूर की बेटी हैं। वे दोनों पूरी शाम बातें करते रहे और दोनों की चॉइस बिल्कुल अलग थीं। सोनम ने बताया था कि कुछ दिनों बाद उनके पास रात में 2.30 बजे पर आनंद का फेसबुक मेसेज और रिक्वेस्ट आया। आनंद ने उनसे पूछा कि क्या वह अभी भी सिंगल हैं। उन्होंने सोनम को बताया कि उनका दोस्त अभी सिंगल है। अगर वह लंदन में हैं तो उससे मिल सकती हैं। देर रात सोनम ने मेसेज देखकर आनंद को हड़का दिया था। उन्होंने कहा था कि इतनी रात में मेसेज करने का क्या मतलब है? सोनम ने ये भी कहा कि दोस्त इंट्रेस्टेड है तो आनंद उन्हें मेसेज क्यों कर रहे हैं, वह मेसेज नहीं कर पा रहा? इस झगड़े के बाद ही दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zSCZEE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment