Saturday, July 31, 2021

Taapsee Pannu Birthday: तापसी का निकनेम जानते हैं आप? कभी कही जाती थीं फ्लॉप हीरोज की हिरोइन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बिल्कलु अलग तरह की फिल्में और किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। तापसी 1 अगस्त 2021 को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए, तापसी के जन्मदिन पर जानते हैं उनसी जुड़ी कुछ खास बातें।

तापसी पन्नू इस समय बॉलिवुड की सबसे बिजी ऐक्ट्रेस में से एक हैं। तापसी की फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। आइए, तापसी के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।


Taapsee Pannu Birthday: तापसी का निकनेम जानते हैं आप? कभी कही जाती थीं फ्लॉप हीरोज की हिरोइन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बिल्कलु अलग तरह की फिल्में और किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। तापसी 1 अगस्त 2021 को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए, तापसी के जन्मदिन पर जानते हैं उनसी जुड़ी कुछ खास बातें।



दिल्ली की रहने वाली हैं तापसी
दिल्ली की रहने वाली हैं तापसी

तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 में दिल्ली की एक जाट-सिख फैमिली में दिलमोहन सिंह पन्नू और निर्मलजीत के घर हुआ था। तापसी पन्नू की पढ़ाई भी दिल्ली के अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से हुई है। बचपन में तापसी पढ़ने में काफी होशियार थीं और 12th में उनके 90 पर्सेंट नंबर आए थे।



तापसी का निकनेम जानते हैं आप?
तापसी का निकनेम जानते हैं आप?

तापसी पन्नू के निकनेम की जानकारी बहुत कम लोगों को है। घर में तापसी को मैगी कहकर बुलाया जाता है। शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि तापसी के बाल बचपन से ही काफी घुंघराले हैं। अब तो तापसी अलग-अलग लुक्स में नजर आती हैं।



इंजिनियरिंग छोड़कर मॉडलिंग में आ गईं तापसी
इंजिनियरिंग छोड़कर मॉडलिंग में आ गईं तापसी

तापसी पन्नू पढ़ाई में होशियार थीं तो उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग करने का फैसला किया। तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलजी से कंप्यूटर इंजिनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है। हालांकि इसके बाद तापसी का रुझान मॉडलिंग की तरफ हो गया। तापसी ने 2008 चैनल वी के टैलंट हंट शो गेट गॉरजस में ऑडिशन दिया था और इसमें सिलेक्ट भी हो गईं। तापसी ने इसी साल फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया था।



इन ब्रैंड्स के लिए तापसी ने की थी मॉडलिंग
इन ब्रैंड्स के लिए तापसी ने की थी मॉडलिंग

अपने मॉडलिंग के छोटे से करियर में तापसी ने रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमाज, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, डाबर, एयरटेल, टाटा डोकोमो, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, हैवेल्स और वर्धमान जैसे बड़े ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की थी। तापसी का मॉडलिंग का यह सफर मुश्किल से केवल 2 साल का रहा।



साउथ की फिल्मों में काम करने लगीं
साउथ की फिल्मों में काम करने लगीं

तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की थी। उन्होंने हिंदी से पहले तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। उनकी डेब्यू मूवी 2010 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म झुम्मांदी नादम थी। बॉलिवुड में तापसी ने 2013 में फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से डेब्यू किया था।



तापसी को कहा जाता था फ्लॉप हीरोज की हिरोइन
तापसी को कहा जाता था फ्लॉप हीरोज की हिरोइन

कम ही लोगों को पता है कि जब तापसी अपने करियर की शुरूआत में साउथ की फिल्में कर रही थीं तो उन्हें फ्लॉप हीरोज की हिरोइन कहा जाता था। दरअसल तापसी ने अपने करियर की शुरूआत में ऐसे हीरोज के साथ काम किया था जिनकी फिल्में फ्लॉप हो जाती थीं। इसीलिए तापसी ने बॉलिवुड में डेब्यू से पहले लगभग 10-11 साउथ की फिल्मों में काम किया था।



और इस तरह बॉलिवुड में तापसी ने जमा दी धाक
और इस तरह बॉलिवुड में तापसी ने जमा दी धाक

साल 2013 में आई फिल्म 'बेबी' में तापसी ने सीक्रेट एजेंट शबाना का किरदार निभाया था। इस रोल में तापसी को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद तापसी ने पिंक, नाम शबाना, जुड़वा 2, मुल्क, मनमर्जियां, बदला, मिशन मंगल, सांड की आंख, थप्पड़ और हसीन दिलरुबा से अपनी अलग ही पहचान बना ली। अब हिंदी फिल्मों की बात करें तो तापसी की रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, दोबारा और ब्लर आएंगी। इसके अलावा वह तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर रही हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A1Np4X
via IFTTT

No comments:

Post a Comment