पॉर्नोग्राफी केस में अरेस्ट होने के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बिजनसमैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 14 दिनों की जूडिशियल कस्टडी में चल रहे राज कुंद्रा और उनके साथ रायन थार्प की जमानत याचिका किला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दी। इस मामले में राज कुंद्रा की पत्नी और ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से भी की गई। इस बीच शिल्पा शेट्टी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Shilpa Shetty viral video) हो रहा है, जिसमें वह राज कुंद्रा के स्ट्रगल (Shilpa Shetty on Raj Kundra's struggle) के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा बता रही हैं कि राज कुंद्रा ने कैसे बचपन से ही स्ट्रगल भरे दिन देखे। इस वीडियो पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं और राज कुंद्रा को लेकर आपत्तिजनक बातें बोल रहे हैं। 'दूध की बोतल के साथ छोड़ जाती थीं मां' वह कह रही हैं, 'उनके पापा लंदन में एक बस कंडक्टर थे और मां एक कॉटन फैक्टरी में काम करती थीं। उस वक्त राज सिर्फ 6 महीने के थे। कोई हेल्प नहीं थी तो दोनों राज को कार में बिठाकर हाथ में दूध की बोतल पकड़ा कर काम पर चले जाते थे। फिर मम्मी-पापा 4 घंटे बाद आकर राज को देखते थे। उन्होंने अकेले अपने बच्चे को पाला है. वो भी बिना किसी मदद के, यह मुझे इंस्पायर करता है।' पढ़ें: पश्मीना शॉल बेचने से लेकर अरबों के बिजनस तक राज कुंद्रा के पिता ने बाद में आगे चलकर बस कंडक्टरी काम छोड़कर एक छोटा सा बिजनस शुरू किया। राज कुंद्रा की परवरिश वहीं हुई। जब वह 18 साल की हुए तो उन्होंने पापा के बिजनस में हाथ बंटाने के बजाय खुद का कुछ काम करने और उसमें एक अलग मुकाम हासिल करने का सपना संजोया। राज कुंद्रा ने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था और इसके बाद वह पहले दुबई और फिर नेपाल जाकर बस गए। वहां राज कुंद्रा ने नेपाल से पश्मीना शॉल खरीदकर ब्रिटेन के बड़े-बड़े फैशन हाउस में बेचना शुरू कर दिया और लाखों कमाए। हीरों का कारोबार, फिल्मों में लगाया पैसा इसके बाद राज कुंद्रा साल 2007 में दुबई आ गए और वहां एक कंपनी स्थापित की। यहां उन्होंने हीरों का कारोबार भी किया। बताया जाता है कि इसी दौरान राज कुंद्रा बॉलिवुड फिल्मों में भी पैसा लगाने लगे। पढ़ें: भारत में राज कुंद्रा तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने साल 2009 में ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से शादी की थी। शिल्पा से शादी करने से पहले उन्होंने कविता से शादी की थी। बताया जाता है कि शिल्पा के साथ अफेयर के कारण राज कुंद्रा और कविता का ब्रेकअप हो गया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3facanl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment