Tuesday, July 27, 2021

Money heist season 5 के टीज़र ने फैन्स को किया बेचैन, मास्टरमाइंड प्रफेसर के हाथ में जकड़ीं बेड़ियां

'मनी हाइस्ट सीजन 5' (money heist season 5) का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सीज़न प्रफेसर के लिए आसान नहीं है। सोमवार को इस पॉप्युलर क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ के आनेवाले सीजन का टीजर जारी किया गया, जिसका ट्रेलर 2 अगस्त का रिलीज किया जाना है। इस वेब सीरीज़ के 30 सेकंड के क्लिप में स्पैनिश ऐक्टर ऐलवेरो मोर्टे (Álvaro Morte) यानी प्रफेसर सर्जियो ( Sergio Marquina)को जिस अंदाज में दिखाया गया है, फैन्स उन्हें देखकर उदास हो सकते हैं। दरअसल इस वीडियो क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार शो के मास्टरमाइंड यानी प्रफेसर सर्जियो का दांव फेल हो गया है क्योंकि उनके हाथों में बेड़ियां हैं और यह चेन इंस्पेक्टर अलीसिया सिएरा के हाथों में हैं। ऐसा लग रहा है कि इंस्पेक्टर अलीसिया (नाजवा निमरी) शो के मास्टरमाइंड का प्लान पूरी तरह से क्रश कर चुकी हैं। मेकेर्स ने इस टीज़र क्लिप के शेयर करते हुए कैप्शन में 'चेकमेट?' लिखा है। शो के इस झलक पर फैन्स के बेचैनी क़ॉमेंट में साफ-साफ नजर आ रही है। 'मनी हाइस्ट का सीजन 4' एक जबरदस्त ट्विस्ट पर खत्म किया गया। इसके अंत में ऑफसर अलिशिया वहां पहुंच जाती है जहां प्रफेसर छिपा है। यह तब होता है जब सरकार और उनका डिपार्टमेंट दुनिया के सामने दर्शाता है कि रियो को टॉर्चर करने में सिर्फ अलिशिया का हाथ है। 'मनी हाइस्ट का सीजन 5' इस वेब सीरीज़ का अंतिम सीजन होगा। इसके दो भाग होंगे जिसमें से एक सितंबर 3 को और दूसरा दिसंबर 3 को रिलीज किया जाएगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3i6o8Af
via IFTTT

No comments:

Post a Comment