Thursday, July 29, 2021

श‍िल्‍पा शेट्टी की मां सुनंदा ने पुलिस में दर्ज करवाया 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

श‍िल्‍पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ('s Mother Sunanda Shetty) ने मुंबई पुलिस में धोखाधड़ी को लेकर एक श‍िकायत (Cheating Complaint) दर्ज करवाई है। अपनी श‍िकायत में सुंदना ने कहा है कि उनके साथ लैंड डील (Land Deal Case) यानी जमीन की खरीद-फरोख्‍त में 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। उन्‍होंने मामले में सुधाकर घरे नाम के शख्‍स को आरोपी बताया है। पुलिस ने सुनंदा की श‍िकायत पर आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फर्जी कागजात दिखाकर बेच दी जमीनन्‍यूज एजेंसी 'एएनआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनंदा शेट्टी ने अपनी श‍िकायत में कहा है कि आरोपी सुधाकर ने फर्जी कागजातों की मदद से उन्‍हें 1.6 करोड़ रुपये में एक जमीन बेच दी। हालांकि, अभी इस मामले में और अध‍िक जानकारी समाने नहीं आई है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि श‍िल्‍पा शेट्टी के घर अभी हर ओर से परेशानियों की एंट्री हो रही है। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार की रेगुलेटरी बॉडी SEBI ने श‍िल्‍पा और राज कुंद्रा पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने विआन इंडस्‍ट्रीज पर लगाया जुर्माना'सेबी' ने राज कुंद्रा और श‍िल्‍पा की कंपनी विआन इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड को इनसाइड ट्रेडिंग के बाजार के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया है। लिहाजा, कंपनी पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पॉर्न फिल्‍म रैकेट के मामले में भी क्राइम ब्रांच की रडार पर विआन इंडस्‍ट्रीज ही है। पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा अपनी इसी कंपनी के बूते पॉर्न फिल्‍मों का सारा कारोबार कर रहे थे। बीते दिनों पुलिस ने कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी भी की थी। श‍िल्‍पा को पुलिस ने नहीं दी है क्‍लीन चिटपोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब क्राइम ब्रांच की जांच के दायरे में श‍िल्‍पा शेट्टी भी आ गई हैं। पुलिस ने 23 जुलाई को घर पर छापेमारी करते हुए श‍िल्‍पा शेट्टी का भी बयान दर्ज किया। एक्ट्रेस ने अपने बयान में पति राज कुंद्रा की कंपनी में शामिल होने से इनकार किया है। उन्‍होंने बयान में यह भी कहा कि उन्‍हें हॉटशॉट्स ऐप पर दिखाए जाने वाले कॉन्‍टेंट के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है। हालांकि, श‍िल्‍पा ने पति का बचाव करते हुए यह भी कहा कि राज जो फिल्‍में बना रहे थे वो इरॉटिका हैं, पॉर्न नहीं। क्राइम ब्रांच ने अभी शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट नहीं दी है। इसके साथ ही विआन इंडस्‍ट्रीज के बैंक खातों की भी फॉरेंस‍िक ऑडिट की जा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3j5tewa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment