Tuesday, July 27, 2021

नेहा धूपिया, सेलिना जेटली संग फिल्‍म बनाना चाहते थे राज कुंद्रा? अर्शी खान को मिला था न्यूड वीडियो का ऑफर

पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए (Raj Kundra) के केस में रोजाना नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में सामने आईं ऐक्ट्रेस (Sagarika Shona Suman) पहले भी राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पर कई सनसनीखेज आरोप लगा चुकी हैं। अब सागरिका ने दावा किया है कि अश्लील वीडियो परोसने वाली कंपनी () की क्रिएटिव टीम के निशाने पर कई बॉलिवुड ऐक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस कंटेस्टेंट्स थे। कंपनी इनके साथ अश्लील वीडियोज बनाना चाहती थी। सागरिका ने दावा किया है कि , सेलिना जेटली, किम शर्मा, , नोरा फतेही, बारबरा मोरी जैसे कई बॉलिवुड ऐक्टर्स को हॉटशॉट्स के वीडियोज में लाए जाने का प्लान बनाया गया था। सागरिका का कहना है कि इन ऐक्टर्स को केवल 1-2 शो के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपये तक ऑफर किए जाने की बात की गई थी। हालांकि सागरिका ने यह भी कहा है कि इन सभी ऐक्टर्स को न्यूड या टॉपलेस पोज नहीं देना था मगर कम से कम शूट के दौरान बिकिनी पहननी थी। सागरिका ने दावा किया है कि हॉटशाट्स की इस लिस्ट में बिग बॉस और अन्य रिऐलिटी शोज में नजर आ चुकीं गिजेल ठकराल, स्कारलेट रोज जैसी कई मॉडल्स भी शामिल थीं। उन्होंने दावा किया कि अर्शी खान ने हॉटशॉट्स के लिए कुछ शोज की ऐंकरिंग की थी। इसके बाद अर्शी को लाइव स्ट्रीम किए जाने वाले स्ट्रिप शो के लिए संपर्क किया गया था। सागरिका का दावा है कि अर्शी खान ने इसे करने से इनकार कर दिया था क्योंकि हॉटशॉट्स की टीम काफी पैसा ऑफर कर रही थी। सागरिका ने कहा है कि पॉर्न केस में पहले अरेस्ट किए गए आरोपियों की चार्जशीट में भी यह लिखा हुआ हैं। सागरिका ने आगे कहा कि राज कुंद्रा अपने ऐप के शोज में वाइट स्किन की विदेशी लड़कियों को लाना चाहते थे। जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्हें इन सब बातों की जानकारी कैसे हैं तो उन्होंने बताया कि राज कुंद्रा की कंपनी के 3 कर्मचारियों के साथ उनकी दोस्ती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3iORoL7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment