Wednesday, July 28, 2021

'रंग दे बसंती' के लिए आमिर ने रखी थी '8 करोड़ की शर्त', राकेश ओमप्रकाश मेहरा का खुलासा

'तूफान' के डायरेक्टर ओम प्रकाश मेहरा अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' को लेकर खासा सुर्खियों में है। इस किताब में ओम प्रकाश मेहरा ने आमिर खान को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। डायरेक्टर ने फिल्म 'रंग दे बसंती' को समय पर पूरा करने का श्रेय आमिर खान को दिया है। आमिर का जिक्र करते हुए डायरेक्टर अपने किताब में लिखते हैं, 'फिल्म की शूटिंग करते वक्त आमिर ने कहा था कि अगर फिल्म समय पर पूरी नहीं होगी तो वह अपनी फीस दोगुना कर देंगे और आमिर ने 8 करोड़ की शर्त रख दी थी।' इस किताब के को- राइटर रीता राममूर्ति गुप्ता हैं। किताब में आमिर खान की तारीफ करते हुए उन्हें 'दूरदर्शी' बताया है। क्विंट की रिपोर्ट में डायरेक्टर के किताब के कुछ अंश छापे गए हैं। इस किताब में ओम प्रकाश मेहरा ने आमिर की तारीफ करते हुए लिखा, 'आमिर दूरदर्शी व्यक्ति हैं। वह शूटिंग के दौरान वह क्रिएटिव चीजों को समझते हैं साथ काम के दौरान कुछ भी गलत हो या सही वह उसे समझते हैं। आमिर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीन किसका है। अगर किसी दूसरे ऐक्टर का है तो वह आराम से बैकग्राउंड में खड़े होकर पूरा सीन देखते है। सिर्फ इतना ही नहीं वह सीन को परफेक्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी का बाइबिल है और जिससे हम छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। आमिर की सिनेमा की समझ हमारे इंडस्ट्री में सबसे अलग और शानदार है। आमिर के कारण ही मैने 'रंग दे बसंती' फिल्म को टाइम से पूरा कर लिया।' फिल्ममेकर ने खुलासा किया है,'आमिर खान () ने अपने फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज जोड़ा था। उस क्लॉज के मुताबिक अगर फिल्म समय पर पूरी नहीं हुई तो वह अपनी फीत दोगुनी कर देंगे। आमिर ने मुझसे कहा था कि मेरी फीस 4 करोड़ है और अगर आप समय पर फिल्म पूरी नहीं कर पाएंगे तो मैं अपनी फीस दोगुनी कर लूंगा यानी आपको मुझे 8 करोड़ रुपये देना होगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zSaK9b
via IFTTT

No comments:

Post a Comment