Wednesday, July 28, 2021

15 years of Omkara: सैफ अली खान नहीं विवेक ओबेरॉय बनना चाहते थे 'लंगड़ा त्यागी'

बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय () हमेशा अपने किरदार से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बना ही लेते हैं। फिल्म ओमकारा में विवेक का किरदार केशव उपाध्याय को कौन भूल सकता है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओमकारा' (15 years of ) के आज 15 शानदार साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प किस्सा विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया है। विवेक ने बताया कि फिल्म 'ओमकारा' में लंगरा त्यागी का किरदार वह निभाना चाहते थे लेकिन इस वजह से उन्हें यह किरदार नहीं दिया गया। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए, विवेक ने कहा कि हालांकि उन्होंने फिल्म में केशव उपाध्याय की भूमिका निभाई थी, लेकिन उनकी नजर 'लंगड़ा त्यागी' के किरदार पर थी, जिसे सैफ अली खान ने निभाया था। विवेक ने इस इंटरव्यू में बताया कि जब वह लगंड़ा त्यागी के किरदार को लेकर फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज से बात करने गए। तो उन्होंने उसे समझाते हुए कहा कि इस किरदार के लिए उनका उम्र काफी कम है और लंगरा त्यागी किरदार के लिए ज्यादा उम्र और अधिक परिपक्व चेहरे की जरूरत थी। विवेक ने तब तक इस तरह की नेगेटिव किरदार कभी नहीं किया था। विवेक को लगा कि 'लंगड़ा त्यागी' का किरदार रंगीन है। जब उन्हें पता चला कि विशाल इस किरदार के लिए सैफ पर विचार कर रहे हैं, तो उस वक्त उन्हें सैफ से बहुत जलन भी हो रही थी। अपने इंटरव्यू में विवेक आगे कहते हैं, मेरा मानना है कि रोल छोटे नहीं होते बल्कि ऐक्टर्स छोटे होते हैं। विवेक कहते हैं कि अच्छा हुआ मैंने केशव उपाध्याय का रोल किया नहीं तो काफी कुछ मिस कर जाता। विशाल भारद्वाज की 'ओमकारा' में करीना कपूर खान, अजय देवगन, बिपाशा बसु, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटीक से काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3BS4foi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment