Saturday, August 8, 2020

रिया चक्रवर्ती ने जारी की सुशांत की 'आखिरी निशानी', बताया- बस यही है उनके पास

के खिलाफ सुशांत के पिता ने FIR दर्ज करवाई है। उनका मानना है कि रिया ने ही उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया। साथ ही रिया पर सुशांत के पैसों की हेराफेरी का आरोप भी है। रिया से शुक्रवार को ED (Enforcement directorate) ने करीब 8 घंटे पूछताछ की थी। रिया ने इस दौरान बताया कि उन्होंने इन्वेस्टमेंट के लिए सुशांत के पैसों का इस्तेमाल नहीं किया। अब रिया की तरफ से मीडिया में एक सिपर की तस्वीर रिलीज की है, जिस पर छिछोरे लिखा है। साथ में सुशांत की हैंडराइटिंग में एक पेज है। रिया का कहना है कि उनके पास सुशांत का कुछ है तो बस यही है। रिया की तरफ से जारी की गईं तस्वीरें सुशांत की फैमिली ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि वह सुशांत के पैसों का इस्तेमाल कर रही थीं। वहीं सुशांत का स्टाफ भी यह बात कह चुका है कि सारा पैसा सुशांत ही खर्च करते थे। सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से भी जांच की जा रही है। ईडी ने इस सिलसिले में रीसेंटली रिया से काफी सख्ती से पूछताछ की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने एक बॉटल की तस्वीर जारी की है, जिस पर छिछोरे लिखा है। उनका कहना है कि उनके पास सुशांत का कुछ है तो बस यह ही है। रिपोर्ट्स हैं रिया के वकील मानेशिंदे ने सुशांत की हैंडराइटिंग में लिखा एक नोट भी दिखाया है। जिसके मुताबिक, सुशांत ने रिया के परिवार का अपने जीवन में होने पर ईश्वर का आभार जताया था। अकाउंट बंद करना चाहते थे सुशांत सुशांत का स्टाफ बता चुका है कि रिया की जो भी ऑनलाइन शॉपिंग होती थी उसका पेमेंट सुशांत के कार्ड से होता था। मीडिया रिपोर्ट्स में सुशांत के ट्रांजैक्शंस भी आए हैं। इसमें रिया के भाई शौविक के अकाउंट में सुशांत के अकाउंट से पैसे भेजे गए हैं। खबर यह भी है सुशांत अपना वही अकाउंट बंद करना चाहते थे लेकिन बैंक से रिक्वेस्ट वापस ले ली गई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33CVXlB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment