जानेमाने मराठी ऐक्टर ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। 32 साल के आशुतोष ने अपने होमटाइन नांदेड़ में सूइसाइड कर लिया। आशुतोष ने ऐक्ट्रेस मयूरी देशमुख से शादी की थी। पिता ने नहीं ठहराया किसी को जिम्मेदार टाइम्सऑफइंडिया.कॉम ने जब शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन बात की तो इंस्पेक्टर अनंतक ने बताया, 'यह खबर हमें दोपहर 1.30 मिनट के आसपास मिली थी। हमने प्रक्रिया के तहत फिलहाल एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल किया है। हमने आशुतोष के पिता का स्टेटमेंट रेकॉर्ड किया है और उन्होंने इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। हमने परिवार में किसी और से बात नहीं की क्योंकि वे अभी सदमे में हैं।' साथी कलाकारों को नहीं हो रहा यकीन '31 दिवस' में मयूरी के को-स्टार रहे शशांक केटकर ने कहा, मैं आशुतोष से कई बार मिल चुका हूं और उन्हें काफी पसंद करता था। यकीन करना मुश्किल है कि उनके जैसा इंसान ऐसा खतरनाक कदम उठा सकता है। पता नहीं किन परिस्थितियों से मजबूर होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। ईश्वर मयूरी और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। इन फिल्मों में किया था काम आशुतोष ने भाकर और 'Bhakar' और 'Ichar Tharla Pakka'जैसी फिल्मों में काम किया था। वहीं उनकी पत्नी '' में नजर आ चुकी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39F7GRD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment