Friday, July 31, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के वाइटबोर्ड में दिखा 29 जून का प्लान, बहन श्वेता ने पोस्ट की तस्वीर

14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उसके बाद से उनकी मौत को लेकर कई कहानियां सामने आ चुकी हैं। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फांसी लगाने की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हुई। उन्होंने सूइसाइड क्यों किया, यह वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। हालांकि बिहार पुलिस के हाथ में जांच जाने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब सुशांत की यूएस-बेस्ड सिस्टर श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट किया है जिसमें सुशांत के जून के महीने के प्लान थे। सुशांत के फ्यूचर प्लान से बढ़ रहा आत्महत्या पर संदेह सुशांत की बहन श्वेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐक्टिव हैं। वह लगातार इस पर सुशांत से जुड़ी यादें पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अब सुशांत के वाइट बोर्ड की तस्वीर पोस्ट की है। इस बोर्ड में सुशांत ने अपने जून के प्लान लिखे थे। इसमें देखा जा सकता है कि सुशांत अपना वर्कआउट रिजीम फिर से शुरू करने का प्लान बना रहे थे। श्वेता ने कैप्शन दिया है, भाई का वाइट बोर्ड जिस पर वह अपना वर्कआउट और ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन 29 जून से रोजाना करने का प्लान बना रहे थे। वह आगे की योजना बना रहे थे। अंकिता ने भी कहा, सूइसाइड करने वाले इंसान नहीं हैं सुशांत इससे पहले श्वेता इंस्टाग्राम पर सुशांत के लिए न्याय की मांग कर चुकी हैं। वहीं सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने कई टीवी चैनल्स पर आकर बयान दिया कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि यकीन करना मुश्किल है कि सुशांत जैसा इंसान अपनी जान दे सकता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30fDDgl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment