बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या लगातार खबरों में बनी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच अब पूरी तरह पलटती हुई नजर आ रही है। सुशांत कि पिता ने मंगलवार को और उसके परिवार के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। इसमें रिया पर सुशांत को प्यार में फंसाकर करोड़ों रुपये हड़पने, बंधक बनाने, पागल साबित करने और सूइसाइड के लिए उकसाने तक के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले सुशांत की मौत के लिए बॉलिवुड में गैंगबाजी और नेपोटिज्म को जिम्मेदार माना जा रहा था। जानें सुशांत के केस से जुड़ी अब तक की 10 बड़ी बातें। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कराया मामला दर्जकाफी समय बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी एफआईआर में केके सिंह ने अपने बेटे सुशांत की आत्महत्या के मामले में बहुत से सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। ये लगे हैं रिया पर आरोप सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इसके अलावा उन्होंने रिया पर सुशांत को धमकाने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे। रिया ने सुशांत के घर से उठाया सामान? केके सिंह की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि रिया ने सुशांत के निधन से पहले घर से कैश, कागजात, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और सुशांत के पासवर्ड चुराने का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक रिया से कुछ भी हासिल नहीं किया है। अंकिता लोखंडे ने दिया रिऐक्शन सुशांत के पिता के एफआईआर दर्ज कराने के बाद अंकिता लोखंडे ने ट्वीट कर कहा कि सच की जीत होती है। अंकिता और सुशांत ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया था और लिव-इन में भी रहे थे। अब बिहार पुलिस भी करेगी जांच केके सिंह की शिकायत के बाद बिहार पुलिस ने एक टीम गठित की है जो सुशांत के निधन के मामले की जांच करेगी। यह टीम हर ऐंगल से जांच करेगी और हर संभावित व्यक्ति से दोबारा पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि टीम के कुछ सदस्य मुंबई पहुंच भी चुके हैं। सुशांत के घर जाएगी बिहार पुलिस की टीम केके सिंह की शिकायत के बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में सुशांत के बांद्रा स्थित उस अपार्टमेंट की जांच करेगी जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। बिहार पुलिस उन सबूतों की भी जांच करेगी जो मुंबई पुलिस ने इस मामले में अभी तक इकट्ठे किए हैं। फरेंसिक टीम का वीडियो हुआ लीक इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो सुशांत की जांच कर रही फरेंसिक टीम का है। इस वीडियो में किसी अफसर को कहते सुना जा सकता है कि ये वीडियो लीक न हो जाए वर्ना हमारी जांच बर्बाद हो जाएगी। हालांकि इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं हो सकी है। रिया के घर पहुंची वकीलों की टीम केके सिंह के एफआइआर दर्ज कराने के बाद रिया चक्रवर्ती के घर पर हलचल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि शहर के मशहूर वकील सतीश मानशिंदे की एक टीम रिया के घर पहुंची है। यह भी कहा जा रहा कि रिया की वकीलों टीम कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। रिया पर आरोप और करण जौहर से हो सकती है पूछताछ इस मामले में अभी तक कई बड़ी सिलेब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी है। अभी कंगना रनौत से मामले में पूछताछ होनी है जिन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कई लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में करण जौहर से भी पूछताछ हो सकती है। मामले में रिया पर सुशांत के 17 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है तो उनसे भी दोबारा पूछताछ हो सकती है। 14 जून को सुशांत ने की आत्महत्यासुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके तुरंत बाद ही मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच करना शुरू कर दी। मामले में पुलिस प्रफेशनल राइवलरी के ऐंगल से जांच कर रही है क्योंकि ऐसे आरोप है कि सुशांत के खिलाफ बॉलिवुड का एक ग्रुप कथित तौर पर साजिश कर रहा था। मुंबई पुलिस ने की बड़े सिलेब्रिटीज से पूछताछ सुशांत के निधन के मामले में मुंबई पुलिस अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इन लोगों में सुशांत के परिवारीजन, दोस्त, उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, घर के नौकर और बॉलिवुड के लोग शामिल हैं। बॉलिवुड के लोगों में संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट जैसे बड़े सिलेब्रिटीज शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने किसी भी साजिश से इनकार किया सुशांत के निधन के केस में मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किसी भी साजिश से इनकार किया था। हालांकि फैन्स और सोशल मीडिया के दबाव में पुलिस ने इस जांच का ऐंगल चेंज किया है और फिर प्रफेशनल राइवलरी पर जांच कर रही है। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30UEmTf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment