Monday, July 27, 2020

शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बुरे वक्त में गोविंदा को बॉलिवुड में अलग-थलग कर दिया गया

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही में इनसाइडर और आउटसाइडर की डिबेट काफी चल रही है। आम लोगों के अलावा बॉलिवुड सिलेब्स भी इस मुद्दे पर अपने विचार रख रहे हैं। हाल में एक इंटरव्यू में गुजरे जमाने के ऐक्टर ने बताया कि बुरे वक्त में को भी बॉलिवुड में अलग-थलग कर दिया गया था। इस बार में बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि गोविंदा अपने आप में कंप्लीट ऐक्टर थे लेकिन उनका बुरा दौर आने के बाद बॉलिवुड में उन्हें बिल्कुल अलग छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि किशोर कुमार, सोनू निगम जैसे अन्य लोगों की तरह गोविंदा ने भी आर्टिस्ट के तौर पर खुद के विकसित किया। उन्होंने कहा कि गोविंदा अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग और डांस परफॉर्मेंस के बलबूते खुद में एक इंस्टीट्यूशन बन गए। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि गोविंदा की कुछ फिल्मों का प्रॉडक्शन कुछ लोगों ने जानबूझकर लटकाया था और इसके कारण उन्हें अपने करियर में भी काफी नुकसान उठाना पड़ा। शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस का भी खुलकर समर्थन किया। उन्होने कहा कि बहुत से लोग कंगना के खिलाफ बोलते हैं क्योंकि सच्चाई यह है कि वे भीतर ही भीतर कंगना की सफलता से जलते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जलने वाले लोगों के बगैर समर्थन और आशीर्वाद के भी कंगना बहुत आगे चली गईं और उन्होंने अपने करियर में एक मुकाम बनाया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WVDZ9S
via IFTTT

No comments:

Post a Comment