सोनू सूद आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आपने जन्मदिन के मौके पर भी सोनू सूद ने प्रवासी भाइयों को ही तोहफा दिया है। प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद ने उनके लिए रोजगार का भी प्रबंध कर दिया है। कोरोना के दौरान लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हर पल खड़े सोनू सूद को उनके रोजगार की चिंता भी सताने लगी। इसे उनकी दरियादिली ही कहें कि उन्होंने अपने बर्थडे पर एक खास ऐप की घोषणा कर डाली है, जिसका नाम भी उन्होंने प्रवासी रोजगार ही रखा है और इसके जरिए करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने की बात उन्होंने कह डाली है। सोनू सूद ने ट्वीट कर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है, जिसके बाद वे उनकी इस दरियादिली पर खूब जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सोनू ने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए https://ift.tt/2Eyzjk0 का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।' अपने इस पोस्ट में उन्होंने अब इंडिया बनेगा कामयाब (#AbIndiaBanegaKamyaab) को हैशटैग किया है। बता दें कि इस ऐप से लगभग 500 कंपनियां और एनजीओ जुड़े हैं और ये अलग-अलग सेक्टर्स में लोगों को नौकरियां उपलब्ध कराएंगे। बता दें कि प्रवासी मजदूरों को वापस घर पहुंचाने के बाद से सोनू उनके रोजगार को लेकर भी परेशान थे और इसलिए उन्होंने ये उपाय निकाला जो कि फ्री है ताकि उन्हें रोजगार की परेशानी से छुटकारा मिल सके। उनका कहना है कि इस ऐप की मदद से लोगों को काम मिलने में आसानी होगी। बता दें कि लगातार कई महीनों से इस ऐप पर काम चल रहा था और काफी तैयारियों के बाद इसे तैयार किया गया है। इस ऐप के लिए पहले लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उनकी एक प्रोफाइल तैयार होगी, ताकि उनकी योग्यता का पता रहे। सोनू के इस शानदार कदम से एक बार फिर से फैन्स में खुशियों की लहर है लोग उनके लिए लगातार प्यार की बारिश कर रहे हैं और साथ ही उनके जन्मदिन पर उन्हें जी भरकर बधाइयां दे रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2CRNFvt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment