Friday, July 31, 2020

मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा में घूम कर रिया और उनके भाई को तलाश रही है बिहार पुलिस, दोनों के फोन हैं बंद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने रविवार को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है। मंगलवार से बिहार पुलिस मुंबई में है और अभी तक एक भी बार सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से मुलाकात नहीं कर सकी है।

पटना पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक अपने घर से गायब हैं और दोनों के फोन भी बंद आ रहे हैं। शुक्रवार को भी पुलिस टीम ने दोनों को कॉल करने की कोशिश की। लेकिन दोनों के नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं। बिहार पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए सामने आने का मैसेज भी भेजा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। सुशांत की बैंक डिटेल्स के आधार पर पटना पुलिस 50 से अधिक सवाल तैयार किए है। इसका जवाब पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती और उसके भाई को देना है।

बिहार पुलिस के दो अधिकारी दो दिन में तीन बार रिया के घर पर जा चुके हैं।

रिया से पिता से हुई थी बिहार पुलिस की बात

रिया और उनके भाई शोविक को तलाशने के लिए बिहार पुलिस की 4 सदस्यों की टीम मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा में घूम रही है। हालांकि, कल यही टीम लग्जरी जेगुआर कार में भी नजर आई थी। फिलहाल, बिहार पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है।

यह भी जानकारी सामने आई है कि रिया के पिता से पुलिसवालों ने फोन पर बात की है। लेकिन उनके साथ किसी भी महिला पुलिस कांस्टेबल के नहीं होने की बात कहते हुए उन्होंने रिया का बयान करवाने से फिलहाल मना कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने शोविक के बारे में भी पूछा तो पिता की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा, रिया के पिता का नंबर भी अब बंद होने की बात सामने आ रही है।

बिहार पुलिस की टीम इससे पहले लग्जरी कार में भी नजर आई थी। ऐसे में वह ऑटो में क्यों घूम रही है यह बात समझ नहीं आ रही है।

बिहार पुलिस मंगलवार से मुंबई में है। इस दौरान पुलिस ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट, उसकी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, उसकी कॉल डिटेल की कॉपी भी ली है। गुरुवार को बिहार पुलिस की टीम सुशांत के उस बैंक में गई थी, जिसका जिक्र उनके पिता ने अपनी एफआईआर की कॉपी में किया है। यहां से पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट ली है। पुलिस इस मामले में सुशांत के नौकर, उनके कुक, उनकी बहन मीतू और उनकी गर्लफ्रेंड समेत 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

सुशांत सुसाइड मामले में बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के रूम पार्टनर व क्रिएटिव मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुशांत के स्टाफ रहे दिवेश सावंत से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है, जिसे रिया ने ही रखवाया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को बिहार पुलिस की टीम ऑटो रिक्शा में मुंबई की सड़कों पर घूमती हुई नजर आई। इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BQaWgM

No comments:

Post a Comment