बॉलिवुड ऐक्टर को उनके परिवार के लोग और फैन्स अभी तक भुला नहीं पा रहे हैं। लगातार लोग सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी बातें और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सुशांत की बड़ी बहन भी लगातार सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर लिख रही हैं। अब श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत की कुछ तस्वीरों के साथ एक लंबी पोस्ट शेयर की है। श्वेता ने अपनी पोस्ट में सुशांत के साथ वॉट्सऐप पर हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी के दौरान की सुशांत की तस्वीरें और उनके बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए श्वेता ने बताया कि उनके सबसे बड़े भाई की मौत केवल डेढ़ साल की उम्र में हो गई थी और इसीलिए उनके पैरंट्स एक लड़का चाहते थे। श्वेता ने बताया कि 2 सालों के संकल्प, व्रत और पूजा के बाद भी वह दिवाली के दिन पैदा हो गईं और उन्हें लक्ष्मी कहा जाने लगा। उनके पैरंट्स ने पूजा साधना जारी रखी और एक साल बाद सुशांत का जन्म हुआ। सुशांत बचपन से ही लोगों के लिए बेहद आकर्षक थे और अपनी आंखों और मुस्कुराहट से लोगों को मोहित कर लेते थे। श्वेता ने अपनी पोस्ट में बताया कि किस तरह बचपन में 4 साल के सुशांत अपनी क्लास से उनकी क्लास में आ जाया करते थे क्योंकि अकेले उनका मन नहीं लगता था। इसी तरह श्वेता ने बताया कि जब 2007 में उनकी शादी के बाद विदाई हो रही थी तो सुशांत बहुत रोए थे। श्वेता ने लिखा है कि वह सुशांत को अक्सर यूएस बुलाया करती थीं लेकिन वह बहुत बिजी रहते थे। श्वेता ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि काश वह अपने भाई को बचा पातीं और उन्हें आज भी लगता है कि वह सुबह जागेंगी तो सामने सुशांत को देखेंगी। इस बीच बता दें कि सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पुलिस ने अभी तक सुशांत के परिवार, दोस्तों सहित बॉलिवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा जैसे बड़े लोगों से भी पूछताछ की है। अब मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत, महेश भट्ट और करण जौहर की कंपनी के सीईओ को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि फिर भी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत ज्यादातर लोग इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30MNBoF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment