Tuesday, July 28, 2020

आलिया के बचपन के फोटो पर फिदा हुए सेलेब्स, नाराज टीम कंगना ने लिखा- इनके लिए आउटसाइडर का खून मामूली है वाह रे इंडस्ट्री वाह

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की। जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उस फोटो पर प्यार जताने लगे। हालांकि कंगना रनोट की टीम को सेलेब्स का ये प्यार जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे इंडस्ट्री का दोगलापन बताया।

आलिया के फोटो पर सेलेब्स के रिएक्शन्स देख टीम कंगना ने अपनी नाराजगी जताई और कई ट्वीट्स करते हिए लिखा कि एक आउटसाइडर की मौत से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। आलिया भट्ट की फोटो पर सुशांत की हत्या से ज्यादा रिएक्शन आते हैं, वाह रे इंडस्ट्री वाह।

आलिया की फोटो पर फिदा हुए सेलेब्स

आलिया ने अपने बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'थोड़ा प्यार फैलाते हैं'। जिसके बाद उनकी इस फोटो पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, दीया मिर्जा, बिपाशा बसु, जोया अख्तर, रिद्धिमा कपूर साहनी, अदिति राव हैदरी, सोनी राजदान समेत कई अन्य सेलेब्स ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अपना प्यार दिया।

सुशांत के फोटो को किसी ने लाइक क्यों नहीं किया?

आलिया के फोटो पर रिएक्शन्स देख भड़की टीम कंगना रनोट ने 5 ट्वीट किए, जिनमें से पहले ट्वीट में उन्होंने सुशांत के बचपन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुशांत की बहन ने इस फोटो को पोस्ट किया था, माफिया से जुड़े किसी जोकर ने इसे लाइक नहीं किया या सुशांत की क्यूटनेस पर कमेंट नहीं किया, क्यों? क्या बच्चे के रूप में वो प्यारा नहीं है?'

आलिया को बताया- मूर्ख 10वीं फेल नॉन एक्टर

टीम कंगना ने इसके बाद सुशांत के बचपन के फोटो के साथ आलिया का वही फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चलो तय करते हैं कौन ज्यादा क्यूट है। मूर्ख 10वीं फेल नॉन एक्टर आलिया या जीनियस फिजिक्स ओलम्पियाड विजेता वास्तव में अच्छे एक्टर सुशांत? क्या हमें फिल्म ए लिस्टर्स से लाइक्स मिलने वाले हैं? देखते हैं।'

महेश भट्ट को बताया क्रिमिनल

तीसरे ट्वीट में टीम कंगना ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्मी मीडिया मूर्ख आलिया के बचपन की फोटोज को शेयर कर रही है और सभी ए लिस्टर्स उसकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं, क्या ये भी एक तरीका है उसके क्रिमिनल पिता और बाहरी लोगों के प्रति उसके (आलिया के) असंवेदनशील दृष्टिकोण के दाग धोने का?'

मूर्ख सुंदर लड़की पर फिदा हुई इंडस्ट्री

इसके बाद टीम ने आलिया की फोटो पर रिएक्ट करने वाले सेलेब्स को बताने वाले एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यही धारणाओं का खेल है, इनमें से एक ने भी सुशांत के लिए न्याय नहीं मांगा है, और आज एक मूर्ख सुंदर लड़की के फोटो पर सारी इंडस्ट्री उतर आई है, तालियां बजाती हुई, वाह रे इंडस्ट्री।'

वाह रे इंडस्ट्री वाह

अपने पांचवें ट्वीट में टीम कंगना ने आलिया की फोटो पर रिएक्शन देने वाले सेलेब्स पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'कितना मामूली है आउटसाइडर का खून यहाँ इस इंडस्ट्री में, कि आलिया भट्ट की फ़ोटो पे सुशांत की हत्या से ज़्यादा रिएक्शन्स आता है, वाह रे इंडस्ट्री वाह!!!'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt shares childhood photo angry team Kangana wrote, Filmi media is circulating dumb alia’s kid pictures & all A listers are hailing her cuteness, is this a way of white washing her criminal father and her own insensitive approach to outsiders?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WXMVM3

No comments:

Post a Comment