Sunday, July 26, 2020

'दिल बेचारा' में 'कीज़ी' की मां स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया- सेट पर कैसे रहा करते थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत के करियर और जिंदगी की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' हाल ही में रिलीज़ हुई और इसी के साथ फिल्म के क्रू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बता दें कि जब फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग हो रही थी उस दौरान बॉलिवुड में #MeToo की लहर थी और इसकी आग में सुशांत भी तपे थे। अब फिल्म 'दिल बेचारा' में उनकी को-स्टार रहीं यानी कीज़ी की मां स्वास्तिका मुखर्जी ने इसी बारे में सारी बातें खुलकर बताई हैं।

स्वास्तिका ने सुशांत के साथ सेट पर बिताए पलों और उनके व्यवहार को लेकर काफी बातें की। पिंकविला से हुई बातचीत में स्वास्तिका ने कहा- जिस समय ये अफवाहें उड़ी थीं उस दौरान मैं शूटिंग नहीं कर रही थी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन्हें भी बहुत सारे फोन कॉल्स आए थे।

स्वास्तिका ने बताया कि ये बातें काफी शॉकिंग थीं, क्योंकि उन्होंने सेट पर ऐसा कुछ कभी महसूस ही नहीं किया। उन्होंने कहा- जब आप किसी के साथ लगातार 2 महीने तक काम करो तो आपको कुछ न कुछ तो पता रहेगा, दिखेगा...लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि आपको कुछ न पता हो।

उन्होंने बताया कि फिल्म में संजना की मां के किरदार की वजह से सेट पर उन्होंने ढेरों पल साथ बिताए, साथ खाना खाया लेकिन उन्हें कभी भी ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। स्वास्तिका ने बताया कि सुशांत का व्यवहार काफी पॉजिटिव और फ्रेंडली था और संजना भी सेट पर उतनी ही कम्फर्टेबल थीं।

बता दें कि #MeToo की आंधी जब उड़ी थी तब इसके चपेट में सुशांत भी आ गए थे। चर्चा थी कि संजना सांघी ने उनपर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है, लेकिन जब ये बातें ऐक्ट्रेस चक पहुंचीं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन खबरों को गलत बताया था।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।



from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/302Xsax
via IFTTT

No comments:

Post a Comment