Wednesday, July 29, 2020

कंगना रनोट ने उठाए भट्ट परिवार पर सवाल, बोलीं-महेश भट्ट सुशांत सिंह राजपूत की काउंसलिंग क्यों कर रहे थे?

बॉलीवुड में सक्रिय नेपोटिज्म गैंग पर लगातार हमले बोलने के बाद कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है। रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में भी कंगना ने खुलासा किया था कि इंडस्ट्री आउटसाइडर्स के साथ कितना बुरा बर्ताव करती है।

उन्होंने महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करन जौहर और अन्य बॉलीवुड हस्तियों पर निशाना साधा था। अब कंगना की टीम ने सुशांत की पर्सनल लाइफ में महेश भट्ट के हस्तक्षेप पर निशाना साधा है।

कंगना की टीम ने ट्विटर पर एक यूजर की बात का समर्थन करते हुए महेश भट्ट पर हमला बोला। उस यूजर ने अपनी ट्वीट में लिखा था, 'रिया चक्रवर्ती ने एक तो धोखा देकर पैसा हड़प लिया, ऊपर से वो दो कौड़ी के महेश भट्ट को काउंसलर बना दिया, जिसके खुद के बच्चे डिप्रेशन में हैं, अल्कोहलिक है, एक वो डंब आलिया है, और एक आतंकवादी का दोस्त, खुद के बच्चों को काउंसलिंग क्यों नहीं देता वो बुड्ढा।'

इस यूजर की बात पर रिप्लाई करते हुए कंगना की ओर से उनकी टीम ने लिखा, 'इस बात को सामने लाने के लिए आपका धन्यवाद। पूजा ने कहा था कि शराब की लत से परेशान है। शाहीन भी डिप्रेशन में रह चुकी है। आलिया ने एंजाइटी की बात कही थी और बेटा राहुल आतंकी गतिविधियों में लिप्त था तो वो (महेश भट्ट) सुशांत की काउंसलिंग कैसे कर रहा था?'

महेश भट्ट पर लगाए थे आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब कंगना ने महेश भट्ट और उनके परिवार पर निशाना साधा हो। कंगना ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने महेश भट्ट की एक फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था तो वह मुझे पीटने वाले थे तब उनकी बेटी ने उन्हें रोका था और मैं किसी तरह उनसे बचकर निकली थी।'

आलिया पर किया कमेंट

कंगना आलिया भट्ट पर भी निशाना साधती रहती हैं। गली बॉय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया को मिलने पर कंगना ने कहा था कि यह अवॉर्ड खरीदा गया था। हाल ही में उन्होंने आलिया की एक पोस्ट की गई एक बचपन की फोटो पर भी कमेंट किया। आलिया ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'चलो थोड़ा प्यार फैलाते हैं। उनकी इस फोटो पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, दीया मिर्जा, बिपाशा बसु, जोया अख्तर, रिद्धिमा कपूर साहनी, अदिति राव हैदरी, सोनी राजदान समेत कई अन्य सेलेब्स ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अपना प्यार दिया था।'

##

आलिया के फोटो पर रिएक्शन्स देख भड़की टीम कंगना रनोट ने 5 ट्वीट किए, जिनमें से पहले ट्वीट में उन्होंने सुशांत के बचपन का फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'सुशांत की बहन ने इस फोटो को पोस्ट किया था, माफिया से जुड़े किसी जोकर ने इसे लाइक नहीं किया या सुशांत की क्यूटनेस पर कमेंट नहीं किया, क्यों? क्या बच्चे के रूप में वो प्यारा नहीं है?'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranot raised questions on the Bhatt family, saying - Why was Mahesh Bhatt counseling Sushant Singh Rajput?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/313Fu7o

No comments:

Post a Comment