Monday, July 27, 2020

महेश भट्ट से इतनी ही प्रॉब्‍लम थी तो कंगना रनौत ने क्‍यों की उनके साथ दूसरी फ‍िल्‍म: शगुफ्ता रफीक

पिछले दिनों ने बॉलिवुड के कई बड़े डायरेक्टर और प्रड्यूसर पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। कंगना ने यह आरोप मशहूर प्रड्यूसर-डायरेक्टर पर भी लगाए थे। कंगना ने आरोप लगाया था कि महेश भट्ट ने उनकी तरफ जूता फेंका था और उन पर हाथ भी उठाया था। हालांकि अब महेश भट्ट के बचाव में राइटर सामने आई हैं जिन्होंने कंगना की 2 फिल्में 'वो लम्हे' और 'राज़ द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूज' लिखी थीं। शगुप्ता महेश भट्ट की कंपनी में लगभग 13 सालों से नौकरी कर रही हैं। शगुफ्ता ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, 'कंगना ने भट्ट साहब के लिए जो कुछ भी कहा है वह सब मैं सुन रहीं हूं। मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि भट्ट साहब कंगना पर चिल्लाए थे लेकिन उसका भी एक कारण था।' हालांकि शगुफ्ता ने इस बात से साफ इनकार किया कि महेश भट्ट ने कंगना की तरफ जूता फेंका था। उन्होंने कहा, 'फिल्म 'वो लम्हे' के ट्रायल के वक्त महेश भट्ट ने कंगना पर चिल्लाया था और उसका कारण यह था कि वह शो में देर से पहुंची थीं.. उस समय कुछ शूटिंग का मसला था और उन्होंने किसी फिल्म को करने से इनकार कर दिया था जो जाहिर तौर पर कंगना का अधिकार है। लेकिन कंगना पुरानी बातों को सामने ला रही हैं और उसमें ऐसी बातें जोड़ रही हैं जो कभी हुई ही नहीं थीं।' शगुफ्ता ने उस दिन की घटना पर आगे कहा, 'उस दिन ट्रायल शो में पूरी यूनिट मौजूद थी जिसमें मोहित सूरी, मुकेश भट्ट और बाकी के स्टारकास्ट शामिल थे। मैं वहां थी और मुझे पता है कि महेश भट्ट कंगना पर बहुत चिल्लाए थे लेकिन यह सब उनकी आदत में शुमार नहीं है जैसाकि आरोप लगाया जा रहा है।' शगुफ्ता ने महेश भट्ट पर लगाए जा रहे नेपोटिजम के आरोपों पर कहा, 'मैं आज यहां हूं लेकिन मैं कभी एक बार सिंगर हुआ करती थी जिसे राइटर के तौर पर ब्रेक नहीं मिल रहा था लेकिन यह भट्ट साहब थे जिन्होंने मुझे पहला ब्रेक दिया और मेरी जिंदगी बदल गई। वह उन कुछ चंद लोगों में से हैं जो नए लोगों के साथ काम करते हैं। उन्होंने कई ऐक्टर्स, राइटर्स, म्यूजिशंस, गीतकारों के करियर बनाए हैं तो उन पर नेपोटिजम के आरोप लगाना ही गलत है।' कंगना के बारे में आगे बात करते हुए शगुफ्ता ने कहा, 'अगर जैसा कि कंगना कहती हैं कि साल 2006 में वो लम्हे के वक्त उनके साथ ऐसी घटना हुई थी और उन्हें महेश भट्ट से प्रॉब्लम थी तो उन्होंने दोबारा 2009 में विशेष फिल्म्स के साथ काम क्यों किया था और यह सवाल कंगना को खुद से पूछना चाहिए।' NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hHj9Ts
via IFTTT

No comments:

Post a Comment