के निधन के बाद से ही हर तरफ केवल उन्हीं की चर्चा है। सुशांत ने साल 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म '' से धमाकेदार डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को काफी तारीफ मिली थी और क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा था। अब अमित साध ने सुशांत से जुड़ी याद साझा की है। एक हालिया इंटरव्यू में अमित साध ने बताया कि वह सुशांत के साथ कितना खुश रहते थे। अमित साध ने बताया कि सुशांत की उस समय फेवरिट लाइन हुआ करती थी, 'गूसबंप्स आ रहा है' मतलब कि रौंगटे खड़े हो रहे हैं। इस बारे में आगे बात करते हुए अमित साध ने कहा कि सुशांत दिन में 5 बार इस लाइन को बोला करते थे और ऐसा सुशांत तब कहते थे जब उनका शॉट अच्छा जाया करता था या उन्हें कोई स्क्रिप्ट पसंद आती थी। बता दें कि इससे पहले 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अमित साध ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'मुझे माफ कर दो... मैं तुम्हें बचाने नहीं आ सका... जिंदगीभर इस बात का अफसोस रहेगा कि तुमसे बात नहीं कर पाया। अभी बहुत दुखी हूं लेकिन उन पलों को हमेशा संजो कर रखूंगा जो हमने काई पो छे के दौरान साथ गुजारे.. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई। मैं टूट गया हूं।' बता दें कि 14 जून को सुशांत के निधन की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। अब सुशांत के पिता केके सिंह के शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बिहार पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि लोग इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी सुशांत के खातों से हुए लेन-देन की जांच करनी शुरू कर दी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33edh0f
via IFTTT
No comments:
Post a Comment