सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह ने टाइम्स नाउ को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा भी था कि ऐक्टर और रिया चक्रवर्ती को लेकर केवल अंकिता लोखंडे ही सच बता सकती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अंकिता से 4 साल पहले उनका ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन सुशांत और रिया के बारे में वही सच बता सकेंगी। अब संदीप ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में बताया है कि उन्हें ऐसा लगता है कि सुशांत खुदकुशी नहीं कर सकते और कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को इस बारे में कई जानकारियां दी हैं, लेकिन उनका बयान ऑफिशली दर्ज नहीं किया गया। संदीप ने यह भी कहा था कि वह रिया के बारे में इसलिए कुछ बता नहीं सकते, क्योंकि वह उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। संदीप ने अब इस बारे में रिपब्लिक टीवी से बात की है और कहा है कि उन्होंने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है। बताया जा रहा है कि संदीप को ऐसा लग रहा है कि सुशांत ने खुदकुशी नहीं की है। संदीप सिंह ने इस चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को जानकारियां मुहैया कराई हैं, लेकिन उनके बयान को ऑफिशली दर्ज नहीं करवाया गया है। सुशांत के दोस्त और प्रड्यूसर संदीप सिंह ने यह भी बताया कि उनसे ऐक्टर की बातचीत मेसेज के जरिए होती थी, लेकिन वे इतने क्लोज टच में नहीं थे। बता दें कि संदीप से दिशा सालियन के बारे में भी पूछा गया, जिन्हें लेकर सुशांत की मौत सं चंद दिनों पहले खुदकुशी की खबर आई थी। संदीप ने कहा कि दिशा ने 14वीं फ्लोर से छलांग लगा दी, इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल था। सुशांत की इस घटना को लेकर संदीप ने एक बार फिर विस्तार से बताया और कहा कि ऐक्टर के कमरे की सीलिंग इतनी ऊंची नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह कमरे को बाहर से ही देख रहे थे क्योंकि अंदर पुलिस मौजूद थी। उन्होंने बताया कि सीलिंग की ऊंचाई इतनी नहीं कि कोई लंबा व्यक्ति फांसी लगा सके। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि सुशांत खुद की जान नहीं ले सकते थे। संदीप ने इस बातचीत में ऐक्टर को बॉलिवुड में साइड करने की बातों पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर बताया कि सुशांत बॉलिवुड से क्विट करना चाहते थे और वह ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम शुरू करना चाहते थे। बता दें कि पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके. सिंह ने ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने कई तरह के संगीन आरोप लगाए हैं। इस शिकायत में कहा गया है कि सुशांत की मौत की वजह रिया चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने अपने फायदे के लिए ऐक्टर का इस्तेमाल किया और अंत में उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाया, जिसके बाद ऐक्टर ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी बिहार पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं, जिसमें कहा है कि रिया ऐक्टर को परेशान किया करती थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39Ckats
via IFTTT
No comments:
Post a Comment