Sunday, July 26, 2020

Sushant Singh Rajput Death Probe: महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ

बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस अब तेजी दिखा रही है। आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली से पूछताछ के बाद अब मुंबई पुलिस ने मशहूर डायरेक्टर और के मैनेजर को सोमवार 27 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस खबर को कन्फर्म किया है। इस पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के संभावित कारणों को लेकर पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने बताया कि महेश भट्ट के अलावा करण जौहर के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूछताछ के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या वास्तव में बॉलिवुड के कुछ लोगों ने सुशांत के खिलाफ गुटबंदी की थी। इससे पहले पुलिस ने मशहूर फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से भी सुशांत की आत्महत्या के बारे में पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे। बता दें कि मुंबई पुलिस ने यह कदम तब उठाया है जबकि कुछ दिनों पहले ही ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और महेश भट्ट पर काफी सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलिवुड के कुछ बड़े लोगों की गुटबंदी के शिकार हुए थे जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गए। इससे पहले, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी भारत के गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत की आत्महत्या की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वह जानना चाहती हैं कि किन दबावों के कारण सुशांत ने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। इस बीच सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हो गई है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hF7jcu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment