Monday, May 25, 2020

अक्षय कुमार की 'पृथ्‍वीराज' का सेट कर दिया जाएगा ध्‍वस्‍त, जानें क्‍या है वजह

इस बात में कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार बॉलिवुड के सबसे बिजी ऐक्‍टर्स में से एक हैं। लॉकडाउन की सिचुएशन न होती तो वह अभी मानुषी छिल्‍लर के साथ 'पृथ्‍वीराज' की शूटिंग कर रहे होते। इस साल 'सूर्यवंशी' के अलावा उनकी कई फिल्‍में रिलीज होनी थीं लेकिन कोरोना के कारण सब पोस्‍टपोन हो गया। इस बीच ऐक्‍टर की फिल्‍म से जुड़ी एक और बुरी खबर है। दरअसल, पृथ्‍वीराज पैलेस के सेट को जल्‍द ही ध्‍वस्‍त कर दिया जाएगा। मामला यह है कि जून का महीना करीब है। अब टीम बारिश से पहले फिल्‍म के शूट के लिए तैयार किए पैलेस सेट को खत्‍म करने के नतीजे पर पहुंची है। सेट बचाकर रखना मुमकिन नहीं फिल्‍म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'प्रॉडक्‍शन हाउस से जुड़े बड़े लोगों के कारण सेट पिछले दो महीने से बचा हुआ था। उम्‍मीद की जा रही थी कि सिचुएशन जल्‍द ही बेहतर हो जाएगी। हालांकि, कुछ ही हफ्तो में बारिश के आसार हैं तो अब आने वाले दिनों में सेट को बचाकर रख पाना मुमकिन नहीं होगा।' महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्‍माया जाना बाकी सूत्र ने आगे बताया, 'मेकर्स फिलहाल सेट हटाने के लिए जरूरी परमिशन ले रहे हैं। अक्षय ने लॉकडाउन की घोषणा से पहले दहिसर में लगे सेट पर फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा पूरा कर लिया था लेकिन कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्‍माया जाना बाकी है।' दिवाली पर रिलीज हो सकती है फिल्‍म अब कहा जा रहा है कि जब फिल्‍म की शूटिंग दोबारा शुरू होगी तो इंडोर सेट लगाया जाएगा। बता दें, डायरेक्‍टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की यह फिल्‍म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। हालांकि, अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gl41eN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment