Tuesday, May 26, 2020

दीपिका पादुकोण के लिए फूलों पर पैसे उड़ाए तो पापा ने लगाई थी क्लास, रणवीर सिंह बोले- सब वापस आ जाएगा

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलिवुड के चहेते कपल्स हैं। रणवीर बहुत अच्छे बॉयफ्रेंड रहे हैं और अब बेहतरी हस्बैंड भी हैं। दोनों जब साथ में होते हैं तो केमिस्ट्री देखते बनती है। हाल ही में फुटबालर सुनील छेत्री ने इंस्टा पर लाइव चैट किया और इस दौरान रणवीर और दीपिका की कोर्टशिप के वक्त की कई मजेदार बातें पता चलीं। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को पटाने में काफी फील्डिंग की है और यह बात उन्होंने ऑन-रेकॉर्ड्स भी स्वीकार कर ली। फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ लाइव चैट में रणवीर ने बताया कि वह दीपिका को पटाने के लिए क्या-क्या करते थे। रणवीर बताते हैं कि दीपिका से मिलने के छह महीने बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह उनसे शादी करेंगे। हालांकि उन्हें पता था कि दीपिका को पटाना इतना आसान नहीं है। से जब भी मिलने जाते फूल लेकर जाना नहीं भूलते थे। वह छोटी सी मुलाकात में भी उनके लिए लिली लेकर जाते थे क्योंकि उन्हें पता था कि दीपिका को ये फूल पसंद हैं। रणवीर ने बताया कि एक बार उनके पिता ने उनसे पूछा, तुम्हें कुछ अंदाजा है कि फूलों पर कितने पैसे खर्च कर रहे हो? इस पर रणवीर ने जवाब दिया, पापा आप चिंता न करो, लक्ष्मी के अवतार में छप्पर फाड़ के आएंगे। रणवीर बताते हैं कि वह दीपिका को इम्प्रेस करने के लिए यह भी कहते थे कि वह उन्हें बहुत अच्छा खाना बनाकर खिलाएंगे। हालांकि दीपिका को शिकायत है कि उन्होंने आज तक कुछ भी बनाकर नहीं खिलाया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZDaYly
via IFTTT

No comments:

Post a Comment